महाराष्ट्र में भंग हो सकती है विधानसभा, शिवसेना नेता संजय राउत ने दिये संकेत
शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बीच महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं.
शिवसेना के संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच महाराष्ट्र विधान सभा भंग करने के संकेत दिए हैं. राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है. शिवसेना नेता संजय राउत के यह संकेत इस मायने में अहम माने जा रहे हैं क्योंकि पार्टी के करीब 30 से ज्यादा विधायकों के बागी होने की स्थिति में महाविकास अघाड़ी की सरकार, अल्पमत में आ जाएगी.
दूसरी ओर संजय राउत के इस ट्वीट पर नीतीश राणे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि संजय राउत, संविधान और उसके प्रावधानों जानते ही नहीं है. क्या सरकार बचाने के लिए विधायकों को फिर से चुनाव के लिए डरा रहे है? चिंता न करें, महाराष्ट्र मेंनई सरकार आएगी और नए सिरे से विकास पर्व शुरू होगा .
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में है. बीजेपी आलाकमान ने इस मसले पर अभी कोई बात करने अथवा बयान देने से मना किया है. इसके अलावा नेताओं को शिवसेना प्रमुख को लेकर फिलहाल कोई बयानबाजी नहीं करने के लिए कहा गया है. बीजेपी फिलहाल शिवसेना के पत्ते खोलने का इंतजार कर रही है, उसके बाद वह अपना रुख तय करेगी.