अब सिर्फ 20 रुपए देकर बदल सकते हैं ट्रेन और यात्रा की तारीख

यात्रा का बदले प्लान तो बीस रुपए में बदल सकते हैं ट्रेन और यात्रा की तिथि
रेलवे की मॉडिफिकेशन योजना के तहत यात्रियों को मिल रहा लाभ

ग्वालियर। रेल यात्रियों के लिए रेलवे अभिनय योजना एक बार फिर लेकर आई है। यात्रियों को अब तय तिथि में यात्रा करने में असमर्थ होने पर टिकट कैंसिल नहीं कराना होगा। सिर्फ बीस रूपए शुल्क देकर यात्रा की तारीख आगे बढ़ाई जा सकेगी। इससे यात्रियों को टिकट निरस्त कराने पर भारी-भरकम कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह सुविधा में स्लीपर से लेकर एसी श्रेणी के आरक्षित टिकट पर उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे स्टेशन पर लगभग पचास प्रतिशत रिजर्वेशन टिकट बुक होते है। वहीं शेष यात्री ई- टिकट कराने को बढ़ावा दे रहे हैं।

ई- टिकट पर जहां वेटिंग लिस्ट क्लियर न होने पर पूरा पैसा वापस मिलने की सुविधा मिलती है। वहीं पीआरएस काउंटर से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को पेपर टिकट के कई लाभ मिल रहे हैं। इस सुविधा को रेलवे की भाषा में टिकट मॉडिफिकेशन कहा जाता है। यानि आप बिना टिकट रद्द अपने पहले से आरक्षित टिकट में संशोधन करा सकते हैं। इसी मॉडिफिकेशन में रेलवे ने तिथि बदलने की सुविधा को शुरू कर दिया है। इसके लिए यात्री को मामूली चार्ज देना पड़ता है।

24 घंटे पहले संशोधन फॉर्म देने पर ही सुविधा

मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल का कहना है कि टिकट मॉडिफिकेशन के तहत ट्रेन और तिथि में परिवर्तन किया जाता है। यह सुविधा 24 घंटे पहले संशोधन फॉर्म देने पर ही दी जाती है।

अगर आपको आने वाले हफ्ते में ट्रेन से ट्रैवल करना है या फिर आपने रेलवे रिजर्वेशन करा रखा है तो यह आपके काम की खबर है. रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. बता दें अगर आपने 27 जून तक का टिकट करा रखा है तो आप घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. बता दें दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.

ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस 21.06.2022 को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 12550 जम्‍मूतवी-दुर्ग एक्‍सप्रेस 23.06.2022 को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 12923 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन छत्‍तीसगढ़ सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस 20,23 और 25.06.2022 को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 12824 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्‍तीगढ़ सम्‍पर्क क्रांति 21,24 और 26.06.2022 को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 15231 बरौनी-गोंडिया एक्‍सप्रेस 19.06.2022 से 26.06.2022 तक रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 15232 गोंडिया-बरौनी एक्‍सप्रेस 20.06.2022 से 27.06.2022 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 14086 सिरसा-तिलक ब्रिज हरियाणा एक्‍सप्रेस 21.06.2022 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 12318 अमृतसर-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस 21.06.2022 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 18310 जम्‍मूतवी-सम्‍भलपुर एक्‍सप्रेस 21.06.2022 को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ एक्‍सप्रेस 22.06.2022 को रद्द रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *