ग्वालियर : सबसे स्मार्ट रोड, 300 करोड़ में बन रही 16 किमी सड़क, जानें क्या है इसकी खासियत
यातायात को गति देने वाली स्मार्ट रोड परियोजना
ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में स्मार्ट रोड बनाई जा रही है। महज 16 किमी की यह सड़क पूरे 300 करोड़ रुपए में बन रही है। इस स्मार्ट रोड का निर्माण स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा किया जा रहा है। इस रोड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां अंडरग्राउंड केबलिंग होगी. बिजली के तार या पानी की पाइप लाइन, सभी अंडरग्राउंड होंगी. अंडरग्राउंड केबलिंग का प्रस्ताव भोपाल भेज दिया गया है और यहां से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। अंडरग्राउंड केबलिंग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही थीम रोड के निर्माण की रफ्तार फिर तेज कर दी जाएगी।
स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कारपोरेशन की यह थीम रोड 15.625 किमी लंबी है। इसमें मुख्यत: लश्कर क्षेत्र को शामिल किया गया है। यह रोड जीवाजी क्लब के पास से शुरू होते हुए शीतला सहाय चौराहा, कंपू, बाड़ा, सराफा, नया बाजार, जनकगंज होते हुए वापस अचलेश्वर चौराहा पहुंचेगी। एक किमी लंबाई की रोड तैयार भी की जा चुकी है. इस रोड पर बिजली के तार, टेलीफोन के तार और पानी की पाइप लाइन को अंडरग्राउंड किया गया है।
हालांकि बिजली कंपनी ने यह कहते हुए आपत्ति भी जताई थी कि फाइबर पाइप को मिट्टी डालकर दबा देने से बिजली का फाल्ट ढूंढने में बहुत समय लगता है। कंपनी अधिकारियों ने यह तर्क देते हुए कुछ स्थानों पर अंडरग्राउंड केबल को फाइबर के पाइप की बजाय सीमेंट कंक्रीट यानि सीसी पाइप से निकालने को कहा। बिजली कंपनी के एमडी ने इस बात को लेकर थीम रोड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों ने महज 10 मिनट में फाइबर पाइप व केबल निकालकर दिखा दी। इसके बाद एमडी ने रोड पर बिजली तारों को अंडरग्राउंड करने पर सहमति दे दी थी।