चंबल के नगरा घाट पर पुल निर्माण शुरु …. पीपों का बन रहा पुल, एक माह के अन्दर बनकर हो जाएगा तैयार
- इस पुल के बनने के बाद मुरैना के लोग उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश के लोग मुरैना में आसानी से आ जा सकेंगे
मुरैना के पोरसा क्षेत्र में मौजूद चंबल नदी के नगरा घाट पर पीपों के पुल का निर्माण शुरु हो गया है। संभवत: इस माह के अन्त तक यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। इस पुल के बन जाने पर मुरैना के लोग उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश के लोग मुरैना आसानी से आ जा सकेंगे। यह पुल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। आपको बता दें, कि चंबल के नगरा घाट पर लंबे समय से पुल बनाने की मांग की जा रही थी। इसका कारण यह है कि पहले लोग नाव से नदी पार करके उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसते थे। इसमें नाव पलटने का खतरा था। लगभग 8 वर्ष पहले नगरा घाट पर नाव पलट गई थी जिससे उसमें सवार 7 लोग चंबल नदी में डूब कर लापता हो गए थे। उस समय मुरैना वासियों ने तत्कालीन एडीएम से पुल बनाने की मांग की थी। इस पर एडीएम ने पीपों का पुल बनवाने का आश्वासन दिया था। इस घटना के आठ वर्ष बाद अब नगरा घाट पर पीपों का पुल बनाए जाने की शुरुआत हो गई है जिससे लोगों को उत्तर प्रदेश जाने में बहुत सहूलियत हो जाएगी।

500 मीटर की सड़क नहीं बनवा सका मुरैना प्रशासन
आपको बता दें कि नगरा घाट पर पीपों का पुल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनवाया जा रहा है। उस पुल तक पहुंचने से पहले लगभग 500 मीटर तक लोगों को रेत पर चलकर जाना होगा। अगर मुरैना जिला प्रशासन चाहे तो 500 मीटर की सड़क बनवा दे जिससे घाट तक आसानी से वाहन पहुंच सकें। इस बात की मांग लंबे समय से मुरैना वासियों द्वारा की जा रही है लेकिन अभी तक यह आधा किलोमीटर की सड़क नहीं बनाई जा सकी है।
क्रेन से नदी में रखे जा रहे पीपे
नगरा घाट पर पीपों के पुल का निर्माण शुरु हो चुका है। इसके लिए क्रेन लगाई गई हैं। क्रेन के द्वारा पीपों को नदी में रखा जा रहा है। उसके बाद उनको लोहे के मजबूत गाटरों से बेल्डिंग द्वारा जोड़ा जाएगा। इसके बाद ऊपर की पतली रोड डाली जाएगी। इस पुल पर पैदल के साथ-साथ हल्के वाहनों से भी आया-जा सकेगा।

मुरैना के इन क्षेत्रों के लोगों को लाभ
इस पुल के बन जाने के बाद मुरैना के नगरा, भदावली, डौंडरी, रजौधा, चापक, कीचौल, शिकहारा, शिलावली, धोर्रा, कुरैठा, पोरसा, अंबाह, गोरमी, दिमनी, लेपा, भिड़ौसा आदि कस्बों के लोगों को लाभ होगा।
उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्रों के लोगों को होगा लाभ
इस पुल के बन जाने पर उत्तर प्रदेश के भगवानपुरा, बाग राजपुरा, अभयपुरा, डेरक, मुकुन्दीपुरा, समरूआ, बाह, जरार, बटेश्वर, शिकोहाबाद,जैतपुर, फिरोजाबाद, कचौरा, जसवंत नगर तथा सैंफई की दूरी आधी रह जाएगी। इन क्षेत्रों के लोग मौजूदा समय से आधे समय में मध्यप्रदेश में आ सकेंगे।

कहते हैं स्थानीय लोग
इस पुल के बनने के बाद एमपी व यूपी के लोगों को काफी सुविधाएं होंगी। इससे दोनों तरफ के लोगों की नजदीकियां भी बढ़ेंगी।
योगेन्द्र शर्मा निवासी, ग्राम जेवरा, पोरसा

उत्तर प्रदेश सरकार जब पुल बनवा रही है तो कम से कम मध्यप्रदेश सरकार को भी सोचना चाहिए कि 500 मीटर की सड़क बनवा दें जिससे लोगों को रेत में चलकर घाट तक न जाना पड़े।
रामबहादुर शर्मा, ग्राम कुरैठा, पोरसा