कभी ऑटो चलाते थे एकनाथ शिंदे, आज शाम लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ
महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर अब विराम लग गया है. देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे…..
महाराष्ट्र में काफी समय से चल रहा सियासी संकट अब थम गया है. पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देंवेंद्र फणडवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला एलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वे आज शाम साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र में ठाणे की सड़कों पर कभी ऑटो चलाने वाले एकनाथ शिंदे अब राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. ठाणे शहर में ऑटो चलाने वाले शिंदे ने शिवसेना के जरिए राजनीति में कदम रखा और धीरे-धीरे बढ़ते चलते गए.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज सिर्फ एकनाथ शिंदे का शपथ ग्रहण होगा, मैं एकनाथ शिंदे जी के मंत्रिमंडल से बाहर रहूंगा. देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि यह शपथ ग्रहण शाम 7.30 बजे होगा. बीजेपी समर्थन देगी. वहीं, उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि उन्होंने रोज हिंदुत्व का अपमान किया है, पिछले 2.5 साल में महाराष्ट्र में विकास नहीं हुआ. बाल साहब के विरोधियों के साथ उद्धव ने सरकार बनाई.
साल 1964 में जन्मे शिंदे मराठा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपने जीवनयापन के लिए जल्दी शिक्षा छोड़ दी थी. हालांकि साल 2014 में बीजेपी-शिवसेना सरकार में मंत्री बनने के बाद शिंदे ने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू की और यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र से ग्रेजुएशन किया. शिंदे शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे और शिवसेना के ठाणे जिला प्रमुख आनंद दिघे के संपर्क में आने के बाद साल 1980 के दशक में शिवसेना में शामिल हो गए.
साल 1997 से शिंदे ने की राजनीतिक करियर की शुरुआत
शिंदे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1997 में की थी जब वे पहली बार ठाणे नगर निगम के लिए पार्षद चुने गए थे. साल 2001 में वह ठाणे नगर निगम में सदन के नेता बने और 2002 में दूसरी बार ठाणे नगर निगम के लिए चुने गए. उन्होंने साल 2004 में पहली बार ठाणे के कोपरी-पछपाखडी निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता और तब से लगातार चार बार जीतकर विधायक रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने राजनीति में कदम रखने के बाद बेहद कम समय में ठाणे-पालघर क्षेत्र में शिवसेना के प्रमुख नेता के तौर पर अपनी पहचान बनायी. उन्हें जनता से जुड़े मुद्दों को आक्रामक तरीके से उठाने के लिए पहचाना जाता है.
शिंदे को उनकी 2014 की जीत के बाद शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था और फिर नवंबर 2019 में उद्धव ठाकरे के एमवीए सरकार के मुख्यमंत्री बनने से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था. शिंदे को 2019 में एमवीए सरकार में शहरी विकास और लोक निर्माण (सार्वजनिक उपक्रम) के लिए कैबिनेट मंत्री बनाया गया था और वह वर्तमान में शहरी मामलों के मंत्री हैं.