राष्ट्रपति चुनाव …? 36 सांसद, 127 विधायक, 4 अन्य से मुर्मू को मिलेंगे 44881 भाजपाई वोट; 13 को मध्यप्रदेश आएंगी मतपेटियां
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मप्र ने तैयारी पूरी कर ली है। विधानसभा ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर कहा है कि यदि कोई दिल्ली या किसी अन्य राज्य की राजधानी में वोटिंग करना चाहता है तो वोटिंग से दस दिन पहले आवेदन करे। इस बीच, प्रत्याशी तय होने के बाद राज्यसभा ने शनिवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।
मप्र के सांसदों व विधायकों के वोट की वैल्यू देखें तो भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु को कुल 44 हजार 881 वोट राज्य से मिल सकते हैं। जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को 15 हजार 918 वोट मिलेंगे। मप्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी व मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने चुनाव को लेकर कोरोना गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इसके मुताबिक वोट डालने वालों को मास्क पहनकर ही विधानसभा में आना होगा। विधानसभा के अपर सचिव बीडी सिंह 13 जुलाई को मतपेटी लेकर मप्र आएंगे। 15 जुलाई को मुर्मु मप्र आ सकती हैं। आगामी 18 जुलाई को सुबह 10 से वोटिंग होगी।
रामबाई का रुख स्पष्ट नहीं
मप्र में भाजपा के 127 और कांग्रेस के 96 विधायक के अलावा 4 निर्दलीय, दो बसपा और एक विधायक सपा का है। चार में से दो निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल और विक्रम राणा भाजपा के साथ हैं। बाकी दो निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा और केदार डाबर कांग्रेस के पक्ष में हैं। बसपा के एक विधायक संजीव सिंह व सपा विधायक राजेश कुमार शुक्ला ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन की है। इसके बाद अब सिर्फ एक बसपा विधयाक रामबाई बची हैं, जिनका रुख स्पष्ट नहीं है।