मुरैना : भाजपा के प्रभारी मंत्री कर रहे नुक्कड़ सभा …? सभाओं में भीड़ गायब …
विधायक अपने क्षेत्र में नहीं जुटा पा रहे भीड़….
मुरैना के जौरा में जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने नुक्कड़ सभाएं कीं। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक सूबेदार सिंह रजौधा भी मौजूद रहे। क्षेत्रीय विधायक के होने के बावजूद प्रभारी मंत्री की सभाओं में भीड़ गायब रही। बता दें, कि जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के साथ जौरा में कुछ जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कीं तथा आने वाले नगरीय निकाय के चनुाव के लिए भाजपा के लिए वोट मांगे। लेकिन इस सभाओं में बीड़ गायब रही। सभा जौरा के वार्ड 12 में की गई जहां वार्ड 12, 13 व 14 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे गए लेकिन इस सभा में भीड़ नहीं थी यहां तक कि आम जनता के लिए बिछाई गई कुर्सियां भी खाली पड़ी रह गईं।

मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार
बता दें, कि वार्ड 12 में कई परिवारों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इसका मुख्य कारण पानी की समस्या है। यहां पेयजल की समस्या आदिकाल से चली आ रही है जिसका कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। इस वार्ड के लोग आज भी पानी के टैंकरों के भरोसे जीने को मजबूर हैं। टैंकर आते ही लोग लाइन में लगकर पानी भरते हैं इसके बावजूद उन्हें पानी नहीं मिल पाता है। जिसके कारण यहां के कई परिवार नेताओं से नाराज हैं तथा उन्होंने वोट न देने का निर्णय ले लिया है।