निशुल्क एडमिशन:आरटीई: 14 को खुलेगी लॉटरी 23 तक मुफ्त प्रवेश
शिक्षा का अधिकार कानून यानी आरटीई के तहत निशुल्क एडमिशन के लिए आवेदनों का 9 जुलाई तक वेरिफिकेशन कराया जा सकेगा । 14 जुलाई को लॉटरी सिस्टम से ड्रॉ निकाला जाएगा । स्कूल अलॉटमेंट के बाद 23 जुलाई तक संबंधित स्कूल में बच्चों के एडमिशन करा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 15 जून से हुई थी । नर्सरी , केजी -1 और केजी -2 क्लासेस में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 3 से 5 वर्ष, कक्षा -1 के लिए 5 से 7 वर्ष तक की आयु तय की है ।