बड़ा आरोप- पैसों के लिए निजी अस्पताल करता रहा मौत के बाद भी इलाज

निजी अस्पताल पर मृतक के परिजन ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में दर्ज कराई शिकायत…

ग्वालियर. ग्वालियर में एक निजी अस्पताल पर पैसों के लिए लाश का इलाज करने के आरोप लगे हैं। मृतक के परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए अस्पताल प्रबंधन पर मौत के बाद भी पैसों के लालच में मृतक का इलाज करते रहने के आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिससे कि ये पता चल सके कि मौत किस वक्त हुई थी। जिससे कि सच्चाई सामने आ जाएगी और फिर अगर सच साबित होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पैसों के लालच में लाश का इलाज करने का आरोप

पैसों के लालच में मृतक का इलाज करने का आरोप ग्वालियर के सुविधा अस्पताल पर लगा है। दरअसल मंगलवार को डबरा के रहने वाले चंद्रभान सेन नाम के व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था। घटनास्थल से उन्हें 108 एंबुलेंस डबरा सुविधा अस्पताल ले गई। चंद्रभान के परिजन सौरभ सेन ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद जब एंबुलेंस चंद्रभान को लेकर सुविधा अस्पताल पहुंची तो उन्हें भी अस्पताल पहुंचने के लिए कहा गया। सौरभ ने बताया कि एंबुलेंस के ड्राइवर ने फोन कर कहा था कि चंद्रभान को सुविधा अस्पताल ले आए हैं, उनका इलाज चालू हो गया है। जिसके कारण वो परिवार के साथ सुविधा अस्पताल आ गए। यहां अस्पताल स्टाफ ने चंद्रभान से नहीं मिलने दिया। उनकी हालत नाजुक बताकर तीन बार पैसा जमा करा लिए। रात को ऑपरेशन का हवाला देकर 35 हजार रुपए और लिए और फिर रात 3 बजे चंद्रभान को मृत बता दिया।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

चंद्रभान की मौत के बाद सौरभ और उनके परिजन पुलिस थाने पहुंचे और अस्पताल पर मौत के बाद भी पैसों के लालच में इलाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के फोटो से जाहिर है चंद्रभान के सिर में गहरी चोट थी और उनकी वहीं मौत हुई है। उनका आरोप है कि एंबुलेंस चालक और अस्पताल की मिलीभगत से उन्हें ठगा गया है। वहीं टीआई संजीव नयन शर्मा का कहना है चद्रभान का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट से पता चलेगा उनकी मौत कब हुई है। उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *