आइआइटी मद्रास फिर सबसे आगे, आइआइएम इंदौर टॉप 10 में
नई दिल्ली. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई। ओवरऑल श्रेणी में पिछले साल की तरह इस बार भी आइआइटी मद्रास अव्वल रहा है तो टॉप 10 कॉलेजों में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पांच कॉलेज शामिल हैं। आइआइएम, इंदौर (मध्य प्रदेश) को मैनेजमेंट श्रेणी में 7वां स्थान मिला है।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्ट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2022 की घोषणा की। इसकी 11 श्रेणियों में ओवरऑल, विश्वविद्यालय, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, एआरआइआइए, कानून और रिसर्च संस्थान शामिल हैं। बेस्ट कॉलेज श्रेणी में 10 में से 5 कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के हैं।
विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूरु (83.57 अंक) शीर्ष पर रहा। पिछले वर्ष भी यूनिवर्सिटी को पहला स्थान मिला था। जेएनयू (68.47 अंक) इस साल भी दूसरे, जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया (65.91 अंक) तीसरे नंबर पर रहा। बीते वर्ष यह छठे स्थान पर था। शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों की सूची में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी (63.20 अंक) भी शामिल है। इसकी रैंकिंग घटी है। पिछले वर्ष यह तीसरे नंबर पर था। इस बार छठा स्थान मिला है।
विश्वविद्यालय टॉप-10
ओवरऑल टॉप-10
कॉलेज टॉप-10
मिरांडा हाउस, दिल्ली
हिन्दू कॉलेज, दिल्ली
प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई
लॉयोला कॉलेज, चेर्न्नई
लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली
पीएसजीआर कृष्णाम्मई, कोयंबटूर
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा
किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
इंजीनियरिंग संस्थानों की रैंकिंग बरकरार
इस श्रेणी में शामिल शीर्ष सात संस्थान पिछले वर्ष की रैंकिंग बनाए हुए हैं। इनमें आइआइटी मद्रास (90.04 अंक), आइआइटी दिल्ली (88.12 अंक), आइआइटी बॉम्बे (83.96 अंक), आइआइटी कानपुर (82.56 अंक), आइआइटी खड़गपुर (78.89 अंक) प्रमुख हैं।
विश्वविद्यालयों की श्रेणी में जेएनयू दूसरे स्थान पर रहा।