वीआईपी रोड का विस्तार:वीआईपी रोड को 8 लेन बनाने का प्रोजेक्ट अब एमपीआरडीसी के पास, कमला पार्क से लालघाटी तक बनेगी; पहले 6 लेन का प्रोजेक्ट था

कमला पार्क से लालघाटी तक वीआईपी रोड के विस्तार का प्रोजेक्ट पीडब्ल्यूडी से अब मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) के पास चला गया है। करीब 6 महीने पहले विजन-2031 के तहत पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 8 किमी लंबी वीआईपी रोड को सिक्स लेन करने के प्रोजेक्ट पर सहमति दी थी। बाद में पर्यावरणविदों द्वारा हरियाली और तालाब को लेकर चिंता व्यक्त करने पर प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा।

इसके बाद यहां डबल डेकर रोड यानी वीआईपी रोड के ऊपर एक सिरे से दूसरे सिरे तक फ्लाईओवर बनाने की योजना भी तैयार हुई थी। पीडब्ल्यूडी ने इसे सेंट्रल रोड फंड के तहत बजट की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा है। एमपीआरडीसी के चीफ इंजीनियर गोपाल सिंह ने कहा कि एमपीआरडीसी वीआईपी रोड को 8 लेन बनाने को लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करा रहा है। हम विभिन्न विकल्पों पर विचार करेंगे। पर्यावरण और अन्य बातों पर विचार करने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद यदि इसे हरी झंडी मिलती है तो उसके बाद ही यह तय होगा कि प्रोजेक्ट की लागत कितनी होगी और यह कब तक पूरा होगा। गौरतलब है कि पहले वीआईपी रोड को सिक्स लेन बनाया जा रहा था, अब इसे 8 लेन बनाने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *