पिता की राह पर चल रहे बाहुबलियों के बेटे …? विजय मिश्रा और अतीक के बेटों पर घोषित है इनाम; मुख्तार का विधायक बेटा चल रहा है वांछित
महाकवि घाघ ने बहुत पहले लिखा था कि बाढ़े पूत पिता के धर्मे… खेती उपजे अपने कर्मे…। इस लाइन का अर्थ है कि पुत्र पिता के धर्म से फलता-फूलता है और खेती अपने कर्म से अच्छी होती है। यह लाइन पूर्वांचल के बाहुबलियों पर सटीक बैठती हैं।
मुख्तार अंसारी, विजय मिश्रा और अतीक अहमद जैसे पूर्वांचल के कुख्यात बाहुबली अपने आपराधिक कृत्यों की वजह से जेल की सलाखों के पीछे हैं। खास बात ये है कि यह सभी पूर्व में जनप्रतिनिधि रहते हुए जरायम जगत में अच्छी-खासी दखल रखते थे। वहीं, अब इन बाहुबलियों के बेटे भी उन्हीं की तरह ही कानून की गिरफ्त में आने से बचने के लिए भागे-भागे फिर रहे हैं।
आइए, आपको बताते हैं कि पूर्वांचल के बाहुबलियों के बेटे कैसे अपने पिता की राह पर चल रहे हैं…।
कोर्ट ने कहा है- अब्बास को पेश करे पुलिस
अंतरराज्यीय गिरोह-191 के सरगना गाजीपुर निवासी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने बीते मार्च महीने में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से पहले कहा था कि सपा की सरकार बनेगी तो अफसरों से हिसाब-किताब करेंगे। सपा की सरकार तो नहीं बनी, लेकिन अब विधायक अब्बास अंसारी भागे-भागे फिर रहे हैं।
दरअसल, अब्बास अंसारी ने खुद को निशानेबाज बताते हुए एक शस्त्र लाइसेंस के आधार पर कई शस्त्र खरीदा था। अब अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस को कहा है कि वह अब्बास अंसारी को 27 जुलाई तक पेश करे। 2022 के विधानसभा चुनाव के अब्बास अंसारी के शपथ पत्र के अनुसार उस पर 5 मुकदमे हैंं।
अतीक अहमद के दोनों बेटों पर है इनाम
गुजरात की जेल में बंद अंतरराज्यीय गिरोह-227 के सरगना प्रयागराज निवासी अतीक अहमद के बेटे उमर और अली की तलाश उत्तर प्रदेश की पुलिस सरगर्मी से कर रही है। अतीक के बड़े बेटे उमर पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित है। लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर देवरिया जेल में मारपीट के मामले में वह पिछले तीन साल से वांछित चल रहा है।
वहीं, अतीक के छोटे बेटे अली पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। प्रयागराज के एक प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
विजय मिश्रा के बेटे पर है एक लाख का इनाम
आगरा जेल में बंद अंतरजनपदीय गैंग डी-12 के सरगना भदोही निवासी विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की तलाश पुलिस बीते साल अगस्त महीने से कर रही है। विष्णु सामूहिक दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत भदोही के गोपीगंज थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित है। हाल ही में वाराणसी के एडीजी जोन ने विष्णु मिश्रा पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
अमनमणि पर पत्नी की हत्या का आरोप है
मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी के बेटे पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी भी अपनी करतूतों से चर्चाओं में रहे हैं। अमनमणि पर अपनी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है। इसके अलावा गोरखपुर के एक ठेकेदार से रंगदारी मांगने का आरोप अमनमणि पर है।
लखनऊ निवासी एक व्यक्ति ने अमनमणि पर वर्ष 2014 में जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया था। मई 2020 में अमनमणि को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बिजनौर में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा अमनमणि पर उत्तराखंड के चमोली में प्रशासनिक अफसरों से बदसलूकी का आरोप लगा था