आसान पासवर्ड बने जी का जंजाल, साइबर अपराधी हो रहे मालामाल
जयपुर. देश-दुनिया में बढ़ते साइबर अपराधों के पीछे कमजोर पासवर्ड सबसे बड़ा कारण है। भारत में शहरी नौकरी-पेशे वाला औसतन हर व्यक्ति 10 से 15 मोबाइल या टैब ऐप्स पर पासवर्ड इस्तेमाल करता है। नॉर्डपास 2022 के अध्ययन के अनुसार पासवर्ड भूलने के डर से लोग अधिकतर ऐप्स में एक जैसे पासवर्ड या बेहद आसान पासवर्ड चुनते हैं और साइबर अपराधियों का शिकार बनते हैं। हर दिन करीब 30 करोड़ से अधिक वेबसाइट्स हैक होती है और सालाना करीब 6 खरब डॉलर का नुकसान होता है।
दुनियाभर में 72 फीसदी से अधिक, जबकि भारत में 84 फीसदी से अधिक पीड़ित आसान पासवर्ड या फिर लापरवाही के कारण साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसते हैं। हालांकि पुरुषों की अपेक्षा शहरी महिलाएं 7 फीसदी ज्यादा मजबूत पासवर्ड इस्तेमाल करती हैं और 8 फीसदी कम साइबर हमलों की शिकार होती हैं।
– वी. राजेन्द्रन, चेयरमैन, डिजिटल सेक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया