सुविधाओं का विस्तार …? एयरपोर्ट से आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन तक बेहतर रोड नेटवर्क बनेगा, हर साल मिलेंगे ~100 करोड़
केंद्र सरकार की नई योजना के तहत शहर में एयरपोर्ट, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी), ट्रांसपोर्ट हब, गारमेंट पार्क सहित रेलवे स्टेशन तक सड़कों का विस्तार होगा। यह काम नगर निगम और ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन मिलकर करेगा। केंद्र सरकार की पीएम गति शक्ति मिशन को लेकर पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग में पीएस संजय दुबे चर्चा कर चुके हैं।
केंद्र सरकार ने निगम ग्वालियर से इस मिशन के तहत प्रस्ताव मांगा है। आयुक्त किशोर कन्याल ने निगम व स्मार्ट सिटी के अफसरों से इन स्थलों तक बेहतर रोड कनेक्टिविटी व सड़कों के विकास को लेकर प्लान बनाने के निर्देश टीम को दिए हैं। यदि प्लान को मंजूरी मिलती है, तो 100 करोड़ हर साल मिलेंगे।
निगम यह प्लान राज्य सरकार के माध्यम से भेजेगी। ज्ञात हो कि पीएम गति शक्ति मिशन का जोर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर है। इससे एक से दूसरी जगह जाने के लिए अलग-अलग ट्रांसपोर्ट विकल्प मिलेगा। ग्वालियर में रोड कनेक्टिविटी को उन्नत बनाने के प्रोजेक्ट पर काम हो सकता है।
अफसरों को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए
पीएम गति शक्ति मिशन में ग्वालियर में बेहतर रोड नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर प्लान मांगा है। पिछले दिनों हुई वीसी से दिए निर्देश पर अधिकारियों को प्लान बनाने के लिए कहा है। ये प्लान एयरपोर्ट से शताब्दीपुरम होकर आईएसबीटी तक और पुरानी छावनी से गोले का मंदिर चौराहे तक सड़क का विस्तार आदि को ध्यान में रखकर बनाएंगे। -किशोर कन्याल, आयुक्त नगर निगम