आवाज को पछाड़ने वाला पहला रूसी जेट है MiG-21:टेक्नोलॉजी जानने के लिए खूबसूरत इजराइली एजेंट ने ईराकी पायलट से चोरी करा लिया था मिग
एक ऐसा विमान जिसने 7 दशक पहले ध्वनि से भी तेज रफ्तार से उड़ान भरी। एक ऐसा विमान जिसकी टेक्नोलॉजी चुराने के लिए एक खूबसूरत इजरायली एजेंट को मिशन पर लगाया। एक ऐसा विमान जिसने 1971 और 1999 की जंग में भारत के सिर जीत का सेहरा बांधा। हम बात कर रहे हैं MiG-21 की। लेकिन इसी विमान ने भारत में पिछले पांच दशकों में 400 क्रैश में 200 पायलटों की जान भी ली है। MiG-21 विमानों को 2025 तक भारत के आसमान से उतार लिया जाएगा, जिसकी शुरुआत इसी साल सितंबर से होगी।
आज की मंडे मेगा स्टोरी में हम MiG-21 की शुरुआत से अब तक की पूरी कहानी बता रहे हैं…