मुरैना : मेयर व पार्षदों ने ली पद व गोपनियता की शपथ …?
मुरैना के टाउन हॉल में हुआ शपथ ग्रहण समारोह, नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस के कई नेता रहे मौजूद….
मुरैना की नवनिर्वाचित नगर निगम की महापौर व सभी पार्षदों ने मंगलवार को यहां लोगों से भरे खचाखच टाउन हॉल में शपथ ली। यहां जिला प्रशासन द्वारा सभी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस मौके पर कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जयवर्धन सिंह, राकेश सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें, कि शपथ ग्रहण समारोह में जहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक मौजूद थे वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से न तो कोई मंत्री मौजूद रहा और न ही वरिष्ठ नेता। केवल जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता मौजूद थे।
भाजपा के खाते में 20 पार्षद
बता दें, कि मौके पर भाजपा के खाते में 20 पार्षद नजर आ रहे थे, जबकि जीते पार्षदों की संख्या 15 है। दूसरी तरफ कांग्रेस के पास जीते हुए 19 पार्षद हैं। इस प्रकार भाजपा ने बहुजन समाजवादी पार्टी व निर्दलियों पर अपनी पकड़ बना ली है जिससे अब भाजपा के सभापति के बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
कांग्रेसियों के साथ झूमाझटकी
इस मौके पर कुछ कांग्रेसियों के साथ पुलिस की झूमाझटकी की भी देखी गई। असल में यह वह लोग थे जो जबरन टॉउन हाल में घुसना चाह रहे थे। पुलिस उन्हें बिना वैधानिक परिचय पत्र के अन्दर जाने नहीं दे रही थी। इसी बात को लेकर कुछ कांग्रेसियों को पुलिस वालों से मुंहबाद हो गया लेकिन जल्द ही मामला सम्हाल लिया गया।
मंच पर चढ़ने को लेकर हुआ विवाद
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर मौजूद अनावश्यक लोगों को हटाने के लिए जब पुलिस ने दवाब डाला तो कुछ कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया। हालांकि बाद में तुरंत मामला सम्हाल लिया गया।
निगमायुक्त ने किया स्वागत
इस मौके पर निगमायुक्त ने महापौर व वहां मौजूद सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों का स्वागत किया। मेयर को गुलदस्ता देकर व कांग्रेसियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।