भिंड : नपा कर्मी की सुसाइड के मामले में नया पेंच …?
प्रेमी ने युवती के वोटर कार्ड में नाम बदलवाया, पुलिस जुटी जांच में….
भिंड में पिछले महीने एक युवती ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड कर ली थी। युवती, नगर पालिका में भृत्य के पद पर पदस्थ थी। प्रेमी युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर मोटी रकम जिम के लिए ऐंठी। वोटर कार्ड में असली नाम बदलवाकर जोया खान लिखवाया। जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक मुकर गया। इसके बाद उसने सुसाइड कर ली थी। ये मामले बीते रोज से सोशल मीडिया में छाया हुआ है। युवती के वोटर कार्ड में नाम बदलने पर लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन का आरोप लगा रहे हैं।
जून महीने में भिंड के नगर पालिका में पदस्थ एक युवती ने घर के अंदर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली थी। इस मामले की पुलिस द्वारा विवेचना की गई। एक महीने बाद भिंड की कोतवाली पुलिस ने पाया कि युवती के आवास के सामने ही तौफिक खान नाम का युवक रहता है। उक्त युवक से नगर पालिका की महिला कर्मचारी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जांच में ये बात भी सामने आई है कि तौफिक खान ने नपा कर्मी से जिम खोलने के लिए बड़ी राशि ली थी। इसके बाद युवती द्वारा जब प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया गया तो वो मुकर गया। भिंड की कोतवाली पुलिस ने बीते रोज प्रेमी युवक पर आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज कर लिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर मृतिका का धर्म परिवर्तन किए जाने और परिवर्तित नाम का वोटर कार्ड वायरल हो रहा है। आरोप है कि प्रेमी युवक ने मृतिका का धर्म परिवर्तन कराते हुए जाेया खान कराया था। हालांकि ऐसे किसी वोटर कार्ड की दैनिक भास्कर कोई पुष्टि नहीं करता है।
इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। वोटर कार्ड अभी सोशल मीडिया से प्राप्त है। मृतिक के परिजनों द्वारा कोई ऐसा साक्ष्य पुलिस को नहीं दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।