बाढ़ से जूझ रहे MP की बढ़ सकती है आफत, IMD ने 23 जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में 6 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ से हाहाकार मचा है (Flood in Madhya Pradesh). बाढ़ से मची तबाही से लोगों का जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज (Cm Shivraj Singh Chauhan) सिंह भी कह चुके हैं कि एमपी ने पिछले 70 सालों में ऐसी तबाही नहीं देखी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य में 6 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. जिसके बाद लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के छह जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं आईएमडी ने गुरुवार शाम को 17 अन्य जिलों में ‘भारी’ बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया. आईएमडी की ओर से राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, गुना और अशोक नगर जिलों के लिए अलग-अलग स्थानों पर 24 घंटे में 64.5 से 204.4 मिमी बारिश की ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई.
शुक्रवार सुबह तक के लिए जारी किया गया अलर्ट
आईएमडी ने 17 जिलों में ‘भारी’ बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें, श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, धार, देवास, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवारी समेत कई अन्य जगह शामिल हैं. आईएमडी, भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने कहा कि दोनों अलर्ट शुक्रवार सुबह तक वैध हैं.
CM ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा
वहीं गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. सीएम स्थिती का जायजा लेने डबरा पहुंचे. यहां पहुंचकर सीएम ने जनता से हर संभव मदद करने का आश्र्वासन दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डबरा, भितरवार अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरा किया है. सबसे पहले सीएम चांदपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी.