ग्वालियर में पुलिस पर हमला:बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस पर लाठी, डंडों से हमला, आरोपी को छुड़ा ले गए परिजन; पुलिस ने भागकर बचाई जान
ग्वालियर में फरार बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस को उस समय लेने के देने पड़ गए जब आरोपी के परिजन ने पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। परिजन पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ा ले गए। पुलिस दरोगा और हवलदार को भागकर जान बचानी पड़ी। इसके बाद थाने से फोर्स बुलाकर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी सहित पुलिस पर हमला करने वाले सभी परिजन फरार हैं। घटना गुरुवार रात बिजौली के खेरिया मोदी गांव की है। पुलिस ने हमला करने वालों पर FIR दर्ज कर ली है।
देहात के बिजौली थाने में पदस्थ ASI निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, हवलदार उदय प्रताप सिंह गुरुवार रात को आर्म्स एक्ट में आरोपी और काफी समय से फरार चल रहे हरिओम मिर्धा पुत्र रामचंद्र मिर्धा को पकड़ने के लिए खेरिया मोदी गांव गए थे। जब पुलिस खेरिया मोदी गांव पहुंची तो आरोपी अपने दरवाजे पर बैठा था, जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी, उसने दौड़ लगा दी। आरोपी को भागते देखकर पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पुलिस उसे लेकर थाने के वाहन की ओर आ रही थी।
पुलिस पर परिजन का हमला, छुड़ा ले गए आरोपी
पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिसकर्मी वापस आ रहे थे कि तभी अचानक आरोपी हरिओम का भाई दिनेश, दिनेश की पत्नी, दूसरा भाई धीरेन्द्र व उसकी पत्नी, हरिओम की मां रामवती तथा बहनें नीतू, मनीषा और संगीता लाठी, डंडे लेकर उन पर टूट पड़ी। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मियों को धक्का देकर आरोपी हरिओम भाग निकला। वहीं हमलावरों से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को वहां से भागकर जान बचानी पड़ी। आरोपी के परिजन ने पुलिस से वारंट की कॉपी छीनकर फाड़ दी।
तैयारी से पहुंची पुलिस खाली मिला घर
घटना के बाद दरोगा और हवलदार ने थाने सूचना दी। बिजौली थाना से फोर्स पहुंचा और उसके बाद हमलावरों को पकड़ने पुलिस ने पूरी तैयारी से दबिश दी। पर आरोपी का घर खाली मिला है। आरोपी पहले ही भाग गया था। पुलिस पर हमला करने वाले उसके भाई, भाभियां, मां बहनें भी घर सूना छोड़कर भाग गए। ASP देहात जयराज कुबेर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्दी उन्हें पकड़ लिया जाएगा।