समाजसेवी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष नाथूराम शर्मा ने कोरोना वारियर पत्रकारों को किया सम्मानित*

भिंड समाजसेवी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष नाथूराम शर्मा ने कोरोना वारियर पत्रकारों को किया सम्मानित*भिण्ड। काँग्रेंस नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष व समाजसेवी नाथूराम शर्मा चुरारिया तेजपुरा मेहगाँव द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण में अपनी जान की परवाह न करते हुए कर्तव्य का जिम्मेदारी से लोगों की मदद तथा हर खबर पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने वाले चौथे स्तंभ यानि पत्रकारों का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है,उसी के चलते आज पत्रकारों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पत्रकारवार्ता में समाजसेवी नाथूराम शर्मा चुरारिया ने पत्रकारों से रूबरू होते हुये कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी के अलावा पत्रकार भी करवेज करते हुए इस बीमारी की सही जानकारी लोगों को पहुँचाने मैदान में डटे हुये है, ये सभी हमारे कोरोना यौद्धा हैं, इनका सम्मान करना हमारा धर्म बनता है, उन्होंने जिले के समस्त पत्रकारों को शॉल व एक बैग तथा सेनेटाईजर एवं मॉस्क तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दरअसल आगामी विधानसभा उपचुनाव के चलते मेहगांव सीट के टिकिट लिए पूर्वमंत्री सहित कई नाम कांग्रेस उम्मीदवारी के लिए चल रहे है जिसमे चुरारिया जी भी सामिल है इस संबंध में जब नाथूराम जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी जिस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाएगी मैं पूर्णरूप से समर्थन करूँगा । इस अवसर पर काँग्रेंस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल व काँग्रेंस जिला प्रवक्ता, डॉ. अनिल भारद्वाज , वरिष्ठ कांग्रेस नेता खिज़र मुहम्मद , ब्रजेन्द्र सिंह ,अशोक पुरोहित ,कमलेश ,पप्पू ,ब्रजेश भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *