भिंड : स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए लोन …? 8वीं पास काे भी मिलेगा 50 लाख तक का लोन
अगर आपने कक्षा 8 की परीक्षा पास कर ली है और आपकी उम्र 18 से 45 साल के बीच है तो आप को जिला व्यापार और उद्योग केंद्र 1 लाख से लेकर 50 लाख रुपए देने को तैयार है। उद्योग केंद्र ये पैसा आपको अपना व्यापार करने के लिए दे रहा है। यहां से केस पास होने के बाद आप किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारम्भ की गई है। योजना में उद्योग क्षेत्र के लिए रुपए 1 लाख से 50 लाख तक का ऋण तथा सेवा एवं व्यवसाय के लिए 1 लाख से 25 लाख रुपए तक का ऋण विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से उपलब्ध है।
इसके लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आयु 12 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं की स्टार्टअप शुरू करने में भी मदद की जाएगी, जिसमें विशेषज्ञ उनका मार्गदर्शन करेंगे। युवाओं के लिए यह मील का पत्थर साबित होगी।
बेरोजगार युवा एमपी ऑनलाइन से करें लोन के लिए आवेदन
उद्योग केंद्र के मुताबिक योजना के आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ कक्षा 8वीं की अंक सूची, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र,, परियोजना प्रतिवेदन, वाहन के प्रकरण में स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में सपंर्क किया जा सकता है।
युवओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए अच्छी शुरुआत
सरकार के द्वारा शुरू की ये योजना नए युवकों के लिए स्टार्टअप है। यदि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 45 के मध्य है तो वो बैंक से लोन ले कर उसे आसान किश्तों से चुका कर अपना व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं। इसके माध्यम से यदि कोई नया स्टार्टअप खड़ा करना चाहता है तो भी वह यहां से लोन लेकर उस पर सब्सिडी लेकर काम शुरू कर सकता है।