बाहुबली विजय मिश्र बोले- सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है, ADG ने हमारे पेट्रोल पंप पर AK-47 रखवाई
मिर्जापुर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे विधायक विजय मिश्र ने सरकार पर अपनी हत्या के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी ADG प्रशांत कुमार ने हमारे पेट्रोल पंप पर AK-47 रखवाई है। हमें इसकी जानकारी पहले ही थी। सरकार मुझे और मेरे बेटे को आतंकवादी घोषित करने के लिए कार्रवाई कर रही है। मेरी ही संपत्ति पर लोग कब्जा कर रहें हैं।”
“मुझे नहीं फंसाया तो बेटे को लपेट दिया”
विजय मिश्रा ने कहा, “विधायक सुशील सिंह ने मुझे कुछ महीने पहले ही जानकारी दे दी थी। अभी 3 और AK-47 और 9 mm की पिस्टल और ग्रेनेट दिखाने की पुलिस की तैयारी है। पहले मेरे साथ यही अवैध असलहे दिखाने की साजिश थी। मुझे नहीं फंसाया, तो मेरे बेटे को इसमें लपेट दिया।” सुशील सिंह चंदौली के सैयदराजा सीट से भाजपा के विधायक हैं