महंगाई का झटका, अमूल- मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़े, प्रति लीटर कितने रुपये बढ़े और कब से होंगे लागू जानें

Milk Price Hiked: अमूल दूध बेचने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन  (GCMMF) ने अमूल मिल्क के दाम में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है जिससे इसका दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा.

Milk Price Hiked: देश में महंगाई के झटके जनता को बार-बार लग रहे हैं. अब राज्यों में दूध सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अमूल ने दूध के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है. अमूल दूध बेचने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन  (GCMMF) ने अमूल मिल्क के दाम में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है जिसके बाद  दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. इसके अलावा मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है जिससे खासतौर पर दिल्ली-NCR के लोगों को झटका लगा है.

कब से और कितने बढ़े हैं दाम
अमूल दूध के दामों में 02 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा के दाम में इजाफा हो जाएगा. अमूल और मदर डेयरी दोनों के दूध की नई कीमतें कल यानी 17 अगस्त से लागू होंगी. इसके बाद अब अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा का रेट 50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाएगा. आधा किलो अमूल गोल्ड का पैकेट 31 रुपये का और अमूल ताजा का आधा किलो का पैकेट 25 रुपये का हो जाएगा. वहीं अमूल शक्ति का आधा किलो का पैकेट 28 रुपये का हो जाएगा.

 

जानें मदर डेयरी का दूध कितना महंगा
इस बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क (Mother Dairy Full Cream Milk) अब 61 रुपये लीटर मिलेगा. पहले यह 59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. वहीं टोन्ड मिल्क अब 45 रुपये के बजाय 51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. इसके साथ ही टोकन मिल्क अब 46 रुपये के बजाय 48 रुपये लीटर मिलेगा.

कहां-कहां बढ़े हैं अमूल के दूध के दाम
गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य जगहों पर दूध महंगा हो जाएगा. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन जहां भी अमूल ब्रांड के तहत पैकेज्ड और फ्रेश दूध बेचती है-वहां दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा.

क्यों बढ़ाईं अमूल ने कीमतें
अमूल की तरफ से कहा गया है कि कंपनी ने दूध के दाम इसलिए बढ़ाए हैं क्योंकि कंपनी की कुल लागत और ऑपरेशनल लागत बढ़ गई है. मवेशियों को खिलाने की लागत में साल दर साल आधार पर 20 फीसदी का इजाफा हो चुका है और इसका असर कंपनी को ग्राहकों पर डालना ही होगा. किसानों को दिए जानें वाली कीमतों में भी पिछले साल 8-9 फीसदी का इजाफा किया जा चुका है.

इससे पहले मार्च में बढ़ाए थे कंपनी ने दाम
अमूल ने इससे पहले मार्च में पैकेज्ड और ताजा मिल्क के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इसके पीछे कंपनी ने महंगे पेट्रोल-डीजल के कारण ट्रांसपोर्टेशन की बढ़ी कीमतों का हवाला दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *