AAP के 600 यूनिट मुफ्त बिजली के चुनावी वादे से 5,629 करोड़ का बोझ पड़ा
बिजली मंत्री ने कहा कि इंडस्ट्रियल कंज्यूमर की सब्सिडी में कोई कटौती नहीं की गई, इससे 2996 करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के 5 महीने पूरे होने पर मंगलवार को चंडीगढ़ में 5 मंत्रियों वित्तमंत्री हरपाल चीमा, हरजोत बैंस, कुलदीप धालीवाल, चेतन सिंह जौड़ामाजरा और हरभजन ईटीओ ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

10% सरकारी स्कूलों में भी बेसिक सुविधा नहीं : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि पंजाब में 19,123 सरकारी स्कूल हैं। इनमें 12,822 प्राइमरी, 2648 मिडिल स्कूल और 1648 हाईस्कूल और 1934 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों का हम सर्वे करवा रहे हैं। जिनमें वहां की स्थिति का पता कर रहे हैं। इन्हें 4 कैटेगरी में बांटा जाएगा। जिसमें बेसिक बुनियादी ढांचे के लिहाज से स्कूलों को रखेंगे। फिलहाल पंजाब में 10% स्कूलों में भी बेसिक ढांचा नहीं है। 1200 स्कूल ऐसे हैं, जहां 2 घंटे बरसात आ गई तो वहां पढ़ाई नहीं हो सकती। उनमें पानी भर जाता है। सर्वे पूरा होते ही स्कूलों में बुनियादी ढांचे को ठीक कर सभी स्कूलों को एक लेवल पर लाया जाएगा।

5 महीने में जेलों से 2088 मोबाइल बरामद : जेल मंत्री
खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब की जेलों में UP से लाकर गैंगस्टर रखे जाते थे। जेलों से कैदी पिजा खाते की फोटो दिखाते थे। उन्होंने कहा कि जेल में दीवार, पेड़, बाथरूम और फर्श से 2,829 मोबाइल बरामद किए गए हैं। AAP सरकार बनने के बाद 2088 मोबाइल बरामद हुए। जेलों में मोबाइल पहुंचने से रोकने के लिए जैमर लगाने को कई संस्थानों से बात चल रही है। पंजाब में 26 हजार कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई। 9 जेलों में नशा छोड़ने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें 2600 कैदी नशा छोड़ने को तैयार हुए हैं। जो कैदी पढ़ना चाहते हैं, उन्हें हर साधन मुहैया कराएंगे।
सरकार ने 10,729 करोड़ का कर्ज लिया : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि सरकार बनने के 5 महीने में 12,339 करोड़ का कर्जा चुकाया गया। इस दौरान 10,729 करोड़ रुपए का कर्जा लिया गया। GST कलेक्शन में बजट में 27% ग्रोथ का टारगेट रखा था। इसमें 24.15% की बढ़ोतरी हो चुकी है। अप्रैल से जुलाई 2021 में करीब 5,834 करोड़ का GST मिला था। इन्हीं 4 महीनों में 2022 में 7,243 करोड़ रुपए की इनकम हुई है। इसमें 1409 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल सीजन आने वाला है, उसमें इनकम और बढ़ने की उम्मीद है।

एक्साइज इनकम में 43.47% की बढोतरी
एक्साइज विभाग में हमने 56% बढोतरी का टारगेट फिक्स किया था। उसमें 43.47% बढोतरी हो चुकी है। 2021 में अप्रैल से अगस्त तक 2166 करोड़ रुपया मिला था। AAP सरकार के इन्हीं महीनों में यह इनकम 3,108 करोड़ का रेवेन्यू मिल चुका है। इसमें 941 करोड़ की बढोतरी हुई है। केंद्र की स्पांसर्ड स्कीमों के तहत पंजाब सरकार को 703 करोड़ रुपए मिले हैं।
100 मोहल्ला क्लीनिक शुरू हुए, 5 साल में 2 मेडिकल कॉलेज बनेंगे
स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि 15 अगस्त पर 75 नहीं बल्कि 100 मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए गए हैं। आने वाले 5 साल में कपूरथला और होशियारपुर में 2 मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। इसे केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। इसमें 60:40 के हिसाब से खर्च होगा। हर कॉलेज पर 325 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इनके लिए 50-50 करोड़ रुपया मिल चुका है। इनकी टेंडर भी किए जा चुके हैं।

संगरूर में नींव पत्थर रखा, मलेरकोटला में भी मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव
संगरूर में पंजाब सरकार मेडिकल कॉलेज बना रही है। जिसका नींव पत्थर मस्तुआना साहिब में CM भगवंत मान रख चुके हैं। मलेरकोटला में एक नए मेडिकल कॉलेज का प्रोजेक्ट है। जो केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के पास विचाराधीन है। मोहाली कॉलेज में एडमिशन शुरू हो गए हैं। अगले 5 साल में हर जिले में एक नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। 11 जिलों में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है।

12 हजार गांवों में ग्राम सभा की : पंचायत मंत्री
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने बताया कि 9053 एकड़ पंचायती जमीनों से कब्जा छुड़ाया गया है। पंजाब में 13 हजार गांव हैं, जिनमें से 12 हजार गांवों में ग्राम सभाएं की गई हैं। पूरे पंजाब में पहली बार वीडियोग्राफी कर नीलामी कराई गई। इसके अलावा 7 हजार एकड़ शामलाट जमीन चिन्हित की गई है।