Punjab Assembly Election 2022 ….. जालंधर कैंट विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

जालंधर कैंट सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2017 में अकाली दल छोड़कर परगट सिंह कांग्रेस में शामिल हुए थे.

पंजाब की जालंधर कैंट विधानसभा सीट (Jalandhar Cantonment Assembly Seat) पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल छोड़कर परगट सिंह पवार कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने कैंट विधानसभा से पवार को प्रत्याशी बनाया था. परगट सिंह पवार ने जोरदारी से चुनाव लड़े और अकाली दल से प्रत्याशी रहे सरबजीत सिंह मक्कड़ को 29124 मतों से हराकर जीत दर्ज किया था. इससे पहले भी लगातार कांग्रेस को सफलता मिल रही थी. जालंधर कैंट विधानसभा सीट (Jalandhar Cantonment Assembly Seat) पंजाब के जालंधर जिले में आती है.

त्रिकोणीय मुकाबला 

2012 में अकाली दल सें परगट सिंह 48,290 मतों के साथ कांग्रेस के जगबीर सिंह बराड़ को हराकर जीत दर्ज किया था. जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र (Jalandhar Cantonment Assembly Seat) में शिरोमणि अकाली दल की टिकट के लिए दावेदारों में घमासान मच गया है.

चुनाव में कुछ महीने का समय है, लेकिन कैंट सीट (Jalandhar Cantonment Assembly Seat) पर दावेदार अभी से ही शक्ति प्रदर्शन में जुट गए. यहां मुख्य रूप से जो नाम आ रहे है, उनमें पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ और अकाली दल व्यापार विंग के उप प्रधान एचएस वालिया का है. हालांकि ऐसी भी चर्चा है कि अकाली दल को सीट पर किसी तीसरे चेहरे की तलाश है. पिछली बार त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस को जीत मिली थी. इस बार अभी तक कांग्रेस से प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर संशय बरकरार है.

ऐतिहासिक क्षेत्र

जालंधर भारतीय राज्य में पंजाब में सबसे बड़ा शहर दोआबा क्षेत्र है. जालंधर ग्रांड ट्रंक रोड के किनारे स्थित है और एक अच्छी तरह से जुड़ा हुआ रेल और सड़क जंक्शन है. जालंधर जिले के इतिहास में तीन कालखंड मे शामिल हैं – प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक. शहर का नाम जालंधर , एक राक्षस राजा के नाम पर रखा गया था. जिसका नाम पुराणों और महाभारत में है. वेदों में वर्णित इस शहर की स्थापना देवस्य वर्मा ने की थी.

कुल मतदाता

2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार जालंधर (Jalandhar Cantonment Assembly Seat) की जनसंख्या 873,725 थी, जिसमें 463,975 पुरुष और 409,750 महिला मतदाताओं की संख्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *