तीन रिटायर्ड चीफ फायर ऑफिसर पर केस दर्ज …? अपर मुख्य सचिव गृह ने दिया आदेश, टि्वन टावरों को NOC देने में अनियमितता का आरोप
अग्निशमन विभाग के 3 रिटायर्ड चीफ फायर ऑफिसर (CFO) पर मंगलवार को मुकदमा हो गया। नोएडा के फेस-2 थाने में केस दर्ज हुआ है। सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी के ट्विन टावर को NOC देने के मामले में कार्रवाई हुई है। अपर मुख्य सचिव गृह ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को दिए थे।
3 सदस्यों की बनी थी कमेटी
सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी के टावरों को NOC जारी करने में अनियमितता मिली थी। जिसकी जांच DIG फायर सर्विस आकाश कुलहरि, डायरेक्टर जेके सिंह और अनिमेष कुमार सिंह की 3 सदस्यीय कमेटी ने की थी। कमेटी ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर रिटायर्ड CFO राजपाल त्यागी, महावीर सिंह और आईएस सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश शासन ने दिए थे।
14 अगस्त को दी थी शिकायत
इसको लेकर दमकल स्टेशन फेज दो के प्रभारी योगेंद्र चौरसिया की तरफ से 14 अगस्त को फेज दो थाने में शिकायत दी गई थी। अग्निशमन विभाग की कमेटी ने 6 अधिकारियों की भूमिका की जांच की थी। इनमें आरपी सिंह त्यागी, अरुण चतुर्वेदी, आईएस सोनी, महावीर सिंह, अमन शर्मा और मुनेश कुमार त्यागी नोएडा नगर में तैनात रहे थे। इन पर आरोप था कि इन लोगों ने तथ्यों को छिपाकर NOC जारी की थी। इसमें नहीं लिखा गया था कि 15 मीटर से ऊंचे टावरों में सिंगल स्टेयर केस है। इसे छिपाकर NOC दी गई थी।
28 अगस्त को ध्वस्त होने हैं टावर
सुपरटेक के टि्वन टावरों को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा। इसे 4 सितंबर तक बढ़ाया जा सकता है। यानी 28 अगस्त के बाद 7 दिन का बफर लिया गया है। पहले इसे 21 अगस्त को तोड़ा जाना था। इमारतों में विस्फोटक लगाने का काम किया जा रहा है। अब तक दोनों इमारतों के 12-12 फ्लोर पर विस्फोटक को लगाया जा चुका है। रोजाना 290 किलो विस्फोटक लगाया जा रहा है। ये काम 27 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।