CM योगी के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत…?
CM योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। रात करीब एक बजे गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हादसा हुआ है। नीलगाय को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पेड़ से टकराई है। पत्नी का इलाज गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
CM योगी ने मौत पर शोक जताया है। मोतीलाल सिंह आजमगढ़ के बूढ़नपुर के रहने वाले थे। वह नगर निगम में अपर नगर अधिकारी के पद से रिटायर्ड थे। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में अपनी सेवा दे रहे थे।