यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की अपील, ‘कश्मीर पर भारत – पाकिस्तान संयम बरतें’

वॉशिंगटन. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले पर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कश्मीर पर भारत – पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है. यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय पक्ष के कश्मीर में प्रतिबंधों की रिपोर्ट से अवगत हैं और इस मामले से जुड़े सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हैं.

दुजारिक ने कहा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान में तैनात यूएन मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप (यूएनएमओजीआईपी) के जरिए पिछले दिनों रिपोर्ट मिली थी एलओसी पर सैन्य गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. हम इस क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को लेकर चिंतित हैं. हमने मामले से जुड़े सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.

इस संबंध नें अमेरिका ने भी सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए भारत और पाकिस्तान से एलओसी पर शांति कायम रखने की अपील की. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यूएस कश्मीर के हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है.

कश्मीर में 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान 
भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने की खबर से बौखलाए पाकिस्तान को अब समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना चाहिए. भारत के इस कदम पर कभी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अन्य देशों से समर्थन मांगते हुए विलाप कर रहे हैं तो वहीं सेना प्रमुख जनरल जावेद बाजवा को अब पीओके की चिंता सताने लगी है. सोमवार को भारत ने जैसे ही कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त किया पाक सेना प्रमुख तुंरत कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए कमांडरों की मीटिंग कॉल कर दी.

बाजवा ने आज कॉर्प्स कमांडरों की बैठक बुलाई है. जियो न्यूज के अनुसार, कॉर्प्स कमांडरों की बैठक का एजेंडा जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के भारत के अवैध कदम और नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात तथा कश्मीर में उसके असर का विश्लेषण करना है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *