ग्वालियर में एक माह बाद मिलेगी खराब सड़कों से मुक्ति,
शुरू होगा 70 सड़कों का निर्माण …
शहर में बरसात के कारण अभी सड़कों के निर्माण पर रोक है। इसके चलते लोगों को खराब सड़कों से हर रोज दो-चार होना पड़ रहाहै।
– गार्बेज व जलकर माफ करने का प्रस्ताव शासन को भेजेंगे
ग्वालियर. शहर में बरसात के कारण अभी सड़कों के निर्माण पर रोक है। इसके चलते लोगों को खराब सड़कों से हर रोज दो-चार होना पड़ रहा है। 15 सितंबर के बाद मानसून की अधिकृत रूप से विदाई हो जाएगी। ऐसे में एक माह बाद शहर में 70 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए बकाया गार्बेज शुल्क व जलकर को माफ करने का वादा पूरा करने के लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।
शहर में स्ट्रीट लाइट, सीवर समस्या और टूटी सड़कों के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। महापौर डा. शोभा सिकरवार ने इन समस्याओं के निराकरण के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने बताया कि शहर की सड़कों की पेच रिपेयरिंग की गति बढ़ाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट की समस्या को तेजी से हल करने के लिए कहा गया है। सड़कों की समस्या से निजात पाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और एक माह बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सीवर की सफाई को लेकर कई क्षेत्रों में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए यह कार्य ठेके पर कराया जा रहा है। इसके अलावा सभी अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फील्ड में लोगों के बीच जाकर समस्याएं देखें और उनका निराकरण कराएं। उधर गुरुवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक में 13 बिंदुओं पर भी निर्णय किया जाना है। इसमें भी 14.96 करोड़ रुपए की लागत से चार सड़कों के डामरीकरण का मुद्दा शामिल है, ताकि लोगों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके। बैठक में सिनेमाघरों पर प्रदर्शन शुल्क के अलावा अन्य शुल्क बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा वचन पत्र में शामिल वादों को पूरा करने के लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा जाएगा।