देहली आरोग्य सेवा केंद्र नर्सिंग होम सील …?
अग्निशमन यंत्र नहीं मिले, नर्सिंग होम सील …
न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 5 अगस्त 2022 को लगी आग के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया था। विभाग द्वारा जिले में संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम को अपने यहां पर अग्निशमन यंत्र लगवाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन गुरुवार को तहसीलदार ममता शाक्य और सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह ने शहर के इटावा रोड पर संचालित एक प्राइवेट नर्सिंग होम को अग्निशमन यंत्र और सुरक्षा उपकरण नहीं होने के चलते सील कर दिया।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर तहसीलदार ममता शाक्य, सीएमएचओ यूपीएस कुशवाह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस राजपूत, डॉ. ज्योति परिहार इटावा रोड पर संचालित देहली आरोग्य सेवा केंद्र नर्सिंग होम अपनी टीम के साथ पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्हें नर्सिंग होम के किसी भी हिस्से में फायर सेफ्टी और सुरक्षा उपकरण कहीं भी लगे हुए दिखाई नहीं दिए।
इस संबंध में डॉ. कुशवाह ने नर्सिंग होम संचालिका रेखा शर्मा ने चर्चा कर फायर सेफ्टी और सुरक्षा उपकरण लगे न होने के बारे में पूछा तो रेखा शर्मा जवाब देने से बचती हुई नजर आई।
बायो मेडिकल वेस्ट नहीं मिली कोई व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ममता शाक्य को नर्सिंग होम में कहीं भी बायो मेडिकल वेस्ट (कचरा प्रबंधन प्रणाली) की व्यवस्था कहीं भी दिखाई नहीं दी। मेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा था। इसके अलावा नर्सिंग होम बिल्डिंग में हेल्थ बिंदुओं को लेकर कई खामियां मिली। जिसके चलते अधिकारियों के द्वारा नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।
नर्सिंग होम में खामियां मिलीं इसलिए सील कर दिया है
देहली आरोग्य सेवा केंद्र नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी,सुरक्षा उपकरण, बायो मेडिकल वेस्ट सहित अन्य खामियां मिली थी। जिसके चलते उसको सील किया गया है। वहीं नर्सिंग होम प्रबंधन को पूर्व में ही विभाग द्वारा नोटिस देकर संबंधित उपकरणों की पूर्ति के लिए कहा गया था। -डॉ. यूपीएस कुशवाह, सीएमएचओ , भिंड