CBI मुख्यालय पहुंचे AAP नेता, MP की शिवराज सरकार को घेरने की कवायद; राशन घोटाले को लेकर कराई शिकायत दर्ज
इस घोटाले की शिकायत सीबीआई से करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हमने सीबीआई से शिकायत कर दी है। हम ये कह रहे हैं कि घोटाले की जांच तो कोई जांच एजेंसी ही कर सकती है।
मध्य प्रदेश में कथित राशन घोटाले को लेकर विपक्षी पार्टियां राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को लगातार घेर रही हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी शिवराज सरकार पर लगातार हमले बोल रही है। अब आप पार्टी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में स्थित सीबीआई के कार्यालय में पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल आप के विधायकों और अन्य सदस्यों ने शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए हैं और इस पूरे घोटाले के खिलाफ सीबीआई के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए जांच की मांग उठाई।
आप नेता ने कहा कि उनके (मध्य प्रदेश) अपने ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट में इस घोटाले का खुलासा हुआ है। करीब ढाई हजार करोड़ का ये प्रोजेक्ट था, जिसके अंदर घोटाला पाया गया है। जहां पर यह पोषक खुराक बनने थे उन फैक्ट्रियों की इतनी कैपिसिटी नहीं थी कि वो इतने मिट्रिक टन खुराक बना सकें। यानी उतनी खुराक बनी नहीं है जिनती सरकार ने दिखाई है। जिन गाड़ियों में ये आहार लाए गए जब उनके बारे में पता किया गया तो वो उन ट्रकों के नंबर बाइक, कार के निकले। सिर्फ कागजों में ढुलाई की गई है।
इस घोटाले की शिकायत सीबीआई से करने पहुंचे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हमने सीबीआई से शिकायत कर दी है। हम ये कह रहे हैं कि घोटाले की जांच तो कोई जांच एजेंसी ही कर सकती है। इसकी मॉनिटरिंग किसी हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज के द्वारा कराई जाए।
आप नेताओं ने उम्मीद जताते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सीबीआई इस मामले में उनकी शिकायत को तवज्जो देगी और जल्द से जल्द घोटाले की जांच करेगी।