नोएडा : 7 साल में अपना ही ऑफिस नहीं बना सकी प्राधिकरण

नोएडा में निर्माण कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट, अधूरे काम के लिए 4 बार जारी होगा टेंडर
बनने के बाद कुछ इस तरह दिखेगी प्राधिकरण की इमारत
बनने के बाद कुछ इस तरह दिखेगी प्राधिकरण की इमारत

एक करोड़ की जुर्माना लगाने के प्रस्ताव पर कंपनी ब्लैक लिस्ट

प्राधिकरण की नई इमारत सेक्टर-96 में बन रही है। 2016 में प्रतिभा प्रालि. को काम की जिम्मेदारी दी गई। कंपनी को 2019 तक काम पूरा करना था। वह नहीं हो सका। कंपनी को प्राधिकरण ने पहली बार 31 जुलाई 2020 नई डेड लाइन दी इसके बाद 28 फरवरी 2021 , 30 नवंबर 2021 और अंत में 30 मार्च 2022 तक का टाइम एक्सटेंशन दिया गया।

इसमें कंपनी पर पहली बार एक जुर्माना नहीं लगाया दूसरी बार में 11.24 लाख, तीसरी बार में 25 लाख चौथी बार में 30 लाख का जुर्माना लगाया गया। कुल 66 लाख 24 हजार जुर्माना लगाया। पांचवी बार में एक करोड़ का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव भेजा गया। लेकिन प्राधिकरण ने कंपनी को ही ब्लैक लिस्ट कर दिया।

मौके पर निरीक्षण करते प्राधिकरण के अधिकारी
मौके पर निरीक्षण करते प्राधिकरण के अधिकारी

अधूरे काम को पूरा करेगी नई कंपनी…
प्राधिकरण के आफिस का निर्माण 231 करोड़ में कराया जा रहा है। इसका 160 करोड़ का काम पूरा किया जा चुका है। जबकि शेष 83 करोड़ का काम नई कंपनी करेगी। संभवता अक्टूबर में काम शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण ने बताया कि अभी इमारत में एलिवेटड, फ्लोरिंग, फिनिशिंग के अलावा थोड़ा बहुत काम बचा है जिसे 15 महीने में पूरा करना होगा।

प्राधिकरण की निर्माणाधीन बिल्डिंग
प्राधिकरण की निर्माणाधीन बिल्डिंग

24 हजार वर्गमीटर में हो रहा निर्माण….
इसका निर्माण 24 हजार वर्गमीटर में हो रहा था। इमारत में दो टावर बनाए जा रहे हैं। पहला टावर चार मंजिल (ग्राउंड प्लस तीन फ्लोर) व दूसरा (ग्राउंड प्लस सात) आठ मंजिल का है। प्रथम बेसमेंट व दूसरा बेसमेंट पार्किंग 19 हजार 678 वर्गमीटर की है।

नोएडा प्राधिकरण का सेक्टर-6 स्थित प्रशासनिक खंड का कार्यालय
नोएडा प्राधिकरण का सेक्टर-6 स्थित प्रशासनिक खंड का कार्यालय

इन आफिस को किया जाएगा शिफ्ट

  • प्राधिकरण का मुख्य प्रशासनिक खंड का कार्यालय सेक्टर-6
  • सेक्टर-20 सर्किल आफिस
  • सेक्टर-39 होर्टिकल्चर और ईएडंएम
  • सेक्टर-19 सर्किल व मेंटेनेंस आफिस
  • सेक्टर-5 जल खंड व बाह्य एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *