पति पर चप्पलों की बरसात!

होटल के कमरे में महिला संग रंगरलियां मनाते पत्नी ने पकड़ा …
नीलम ने पुलिस को बताया कि अपनी पति दिनेश के अवैध संबंधों के कारण रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर वह मायके चली गई थी. उसने बताया कि मंगलवार को उसने दिनेश को महिला के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़ लिया.

उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा के होटल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मनाते रंगे हाथों दबोच लिया. इसके बाद पत्नी ने दोनों की चप्पल से जमकर पिटाई की. वहीं अब इस घटना का एक वीडियो भी  सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी पति मांगी मांगता नजर आ रहा है.

पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति का अवैध संबंध काफी दिनों से एक महिला के साथ था. जब इस बात की जानकारी उसको हुई तो दोनों के बीच इस बात को लेकर अक्सर विवाद होने लगा. वहीं रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर महिला अपने मायके जाकर रहने लगी.

होटल में दूसरी महिला के साथ मिला शादीशुदा शख्स

दरअसल आगरा के दिल्ली गेट स्थित एक होटल में रंगरलियां मनाना शादीशुदा शख्स को भारी पड़ गया. आज तक कि रिपोर्ट के मुताबिक जब वह बंद कमरे में एक महिला के साथ था तो अचानक उसकी पत्नी वहां आ गई. इस दौरान उसने जैसे ही पति को किसी दूसरी औरत के साथ देखा वह बौखला गई और चप्पल उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. महिला ने अपने पति के साथ-साथ उस महिला की भी जमकर पिटाई की.

अस्पताल में नौकरी करता है आरोपी पति

जानकारी के अनुसार जिले के देवरी रोड के रहने वाला आरोपी दिनेश अस्पताल में नौकरी करता है. उसकी पत्नी ने नीलम ने आरोप लगाया कि दिनेश का अवैध संबंध एक महिला के साथ है. उसने बताया कि जब इस बात की सूचना उसे लगी तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. वहीं इस बात से तंग आकर वह मायके चली गई. नीलम ने बताया कि सोमवार को उसे पता चला कि उसका पति दिनेश दूसरी महिला के साथ दिल्ली गेट स्थित एक होटल में है.

पति की चप्पलों से पिटाई

सूचना मिलते ही नीलम अपने भाई के साथ होटल पहुंच गई. यहां कमरे में उसने दिनेश को दूसरी महिला के साथ देखा तो वो भड़क गई. इसके बाद उसने चप्पल निकाला और पिटाई शुरू कर दी. पति के साथ-साथ उसने दूसरी महिला को भी चप्पलों से पीटा. वहीं इस दौरान दिनेश अपनी पत्नी नीलम से माफी मांगता रहा.

भाई से बनवाया घटना का वीडियो

वहीं नीलम के भाई ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. वीडियो में दिनेश अपनी पत्नी नीलम से माफी मांगता नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि ‘अब दोबारा ऐसा नहीं होगा, बस इस बार माफ कर दो.’ दूसरी महिला भी नीलम से माफी मांग रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होटल में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वहीं इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर उन्होंने दिनेश और उस महिला को थाने लेकर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *