सीएम शिवराज ने कहा, गुंडे-माफिया को दफन करना ही पड़ेगा, ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हेलिकाप्टर से चंद्रशेखर आजादनगर के समीप ग्राम झोतराड़ा में बनाए गए हेलिपेड पर उतरे। इसके बाद आजादनगर पहुंचकर अमर शहीद के स्मारक पर नमन करने के बाद सभा को संबोधित किया।

आलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजादनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा की सरकार सज्जन के लिए फूल से ज्यादा कोमल है, मगर गुंडे-माफिया के लिए वज्र से भी ज्यादा कठोर। ऐसे लोगों को तो दफन करना ही पड़ेगा। अभी इंदौर में सात साल की बच्ची के साथ घटना हुई। मैंने आज ही मीटिंग लेकर कहा है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

सीएम यहां नगर परिषद चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेटियां बोझ नहीं वरदान हैं। हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की। अब वो बेटियां बड़ी हो गई हैं। बड़ी होने पर बेटियों को 1.18 हजार रुपये दिए जाएंगे। आगे कालेज की पढ़ाई के लिए भी एडमिशन के समय साढ़े 12 हजार और डिग्री लेने पर साढ़े 12 हजार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश लेने पर कई अभिभावक फीस नहीं भर पाते। ऐसे बच्चों की फीस भी मामा भरेगा। रोजगार के लिए 18 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। प्रदेश में एक साल में एक लाख भर्तियां होंगी। स्वरोजगार की भी अनेक योजनाएं हैं। स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज लेने पर गारंटी मामा देगा। उसकी चिंता करने की भी कोई जरूरत नहीं है। आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिनके कार्ड नहीं बने, चुनाव के बाद यहां शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे।

राशन मिल रहा कि नहीं, गड़बड़ी हुई तो छोड़ूंगा नहीं

सीएम ने कहा, मुफ्त राशन के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना और प्रदेश में अन्नपूर्णा येाजना चल रही है। उन्होंने मंच से ही पूछा कि राशन मिल रहा है कि नहीं। कहा, अगर किसी को राशन नहीं मिल रहा तो गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं।

सीएम कहीं नाराज न हो जाएं… अफसर बहा रहे पसीना

झाबुआ जिले में सीएम के दौरे के बाद प्रशासनिक मशीनरी निशाने पर रही थी। कलेक्टर के साथ ही कुछ अन्य अफसरों को भी हटा दिया गया। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविरों में सीएम के तल्ख तेवर देखने को मिल रहे हैं। कोई भी गलती पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। इसे देखते हुए जिले के शीर्ष अधिकारियों से लेकर मैदानी कर्मचारी तक यहां मुस्तैद बने हुए हैं।

मुख्यमंत्री कल आलीराजपुर आएंगे

रविवार को मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे आलीराजपुर आएंगे। खेल परिसर में बनाए गए हेलिपेड से वे बस स्टैंड पहुंचेंगे, जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां से 4.30 बजे वे खेल परिसर जाएंगे, जहां से हेलिकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *