नारियल तो फूट जाते हैं, उद्घाटन के फीते नहीं कटते
शहर में कुछ दिनों पहले भव्य शिलान्यास कार्यक्रम हुआ था जिसमें केद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी आए थे। एलिवेटेड रोड से लेकर एक दर्जन भर योजनाओं के कामों का नारियल फोड़ गये। कुछ दिनों बाद एक और भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है
ग्वालियर। शहर में कुछ दिनों पहले भव्य शिलान्यास कार्यक्रम हुआ था जिसमें केद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी आए थे। एलिवेटेड रोड से लेकर एक दर्जन भर योजनाओं के कामों का नारियल फोड़ गये। कुछ दिनों बाद एक और भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है, वह है एयरपोर्ट के नवीन टर्मिनल का। सुना है उसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विभाग की अंचल के लिए यह सबसे बड़ी सौगात होगा। हालांकि कुछ दिनों से नईदुनिया ने ऐसे विकास कार्यों की सुध ली है जिनकी खबर कोई नहीं ले रहा। जो अनादी काल से चल रहे हैं और चलते ही जा रहे हैं लेकिन पूरे होने का नाम ही नहीं ले रहे। चाहे वह शहर में बन रहे दो आरओबी हों या रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना, जिला कोर्ट की नई बिल्डिंग हो या हजार बिस्तर का अस्पताल। किसी को चार साल पहले पूरा होना था किसी को दो साल पहले, बावजूद इसके अब भी कोई बताने को तैयार नहीं कि इनके लोकार्पण का फीता कब कटेगा।