ग्वालियर में नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े का मामला …! हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी जांच ..

ग्वालियर में नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े का मामला:हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी जांच, तीन महीने में पेश करनी होगी जांच रिपोर्ट …

हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ी की जांच अब CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) को सौंपने के आदेश बुधवार को जारी किए हैं। नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता और मान्यता के मामले की जांच अब CBI करेगी। CBI को तीन महीने में पूरे मामले की जांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंपने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 5 जनवरी 2023 को रखी गई है।

यहां बता दें कि मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने प्रदेश में सत्र 2019-20 में 520 कॉलेजों को संबद्धता दी थी। इन कॉलेज में ग्वालियर के 35 कॉलेज भी शामिल हैं। यह मध्य प्रदेश का बड़ा मामला है और हजारों छात्रों का भविष्य इनसे जुड़ा हुआ है। ऐसे में कोर्ट भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर नजर आया है।

मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने प्रदेश में सत्र 2019-20 में 520 कॉलेजों को संबद्धता दी थी। प्रदेश के इन 520 कॉलेजों मंे से 35 कॉलेज ग्वालियर के भी शामिल हैं। ग्वालियर में समय-समय पर नर्सिंग कॉलेज घोटाले खुलते रहे हैं। इसी संबंध में 35 में से एक कॉलेज की संबद्धता के रिकॉर्ड की जांच कराई गई थी। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने रिकार्ड की जांच कर गड़बड़ियां हाई कोर्ट में बताई हैं। संबद्धता के पूरे मामले में मंगलवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस मामले को CBI के सुपुर्द करने की तैयारी कर ली थी।

इसे लेकर बुधवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के डीएमई, इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सचिव व CBI के एक अधिकारी को तलब किया गया था।। बुधवार को यह सभी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान उपस्थित रहे। सभी ने कोर्ट के सामने अपना-अपना पक्ष रखा है। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच के लिए CBI को जांच सौंपने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तत्काल जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

तीन महीने में जांच रिपोर्ट पेश करेगी CBI
– नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता और मान्यता से जुड़ी जांच हाईकोर्ट ने CBI को सौंप दी है। मामले की गंभीरत से जांच के लिए कहा गया है। साथ ही तीन महीने में पूरे मामले की जांच रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करने के लिए निर्देशित किया है। CBI अब इस मामले की जांच करेगी और कोर्ट को समय-समय पर अपनी रिपोर्ट से अवगत कराएगी

5 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता और मान्यता की जांच CBI को देने के बाद अब इस मामले मंे अगली सुनवाई 5 जनवरी 2023 को होगी। जिसमें CBI जांच रिपोर्ट के साथ पेश होगी। यह तय माना जा रहा है कि CBI की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा होगा।

CBI की जांच में होगा बड़ा खुलासा
हाईकोर्ट के CBI को जांच सौंपने के बाद नर्सिंग कॉलेज में संबद्धता और मान्यता का फर्जीवाड़ा करने वाले परेशान है। अब एमपी नर्सिंग काउंसिल, मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुश्किल बढ़ सकती है, क्योंकि हर स्तर पर कॉलेजों को मान्यता व संबद्धता देने में गड़बड़ी मिली है। असल में अंचल के 36 कॉलेजो ने शिक्षण सत्र 2019-20 के विद्यार्थियों का नामांकन कराकर परीक्षा कराने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने इन कॉलेजों का रिकॉर्ड मंगवाया तो काफी गड़बड़ी मिली।

एक दिन पहले कोर्ट ने कहा-ये बिना ट्रेनिंग के अस्पतालों में सेवाएं देंगे
-हाई कोर्ट ने इन कॉलेजो से पास होकर निकलने वाले छात्र के कार्यो पर चिंता जताई है। जब इन्हें मेडिकल की जानकारी नहीं हैं तो ऐसे छात्र नर्स बनकर अस्पतालों में सेवाएं देते हैं तो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है। यदि आपरेशन थियेटर में काम कराया जाता है तो क्या स्थिति बनेगी। यह मरीजों के साथ धोखा है।

-मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने सत्र 2019-20 में प्रदेश में 520 नर्सिंग कॉलेजों को संबद्धता दी है। एक कॉलेज के रिकॉर्ड के अवलोकन में प्राथमिक गड़बड़ी दिख रही है। शेष कॉलेजों की भी इसी तरह की स्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *