माफिया पर कार्रवाई नहीं …!
ट्रेक्टरों को पकड़ कर रहे खानापूर्ति …
मुरैना में पत्थर को अवैध खनन चरम पर है। यहां दिन-रात पत्थरों का अवैध खनन जारी रहता है। वहीं दूसरी तरफ मुरैना पुलिस खनन माफिया पर कार्रवाई न करते हुए उन एक दो ट्रेक्टरों को पकड़कर खानापूर्ति कर रही है जो कि आए दिन निकलते रहते हैं।
बता दें, कि मुरैना में पत्थरों का खनन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। खनन माफिया शासकीय भूमि पर अवैध खनन करके दिन रात धरती का सीना छलनी कर रहे हैं। हर दिन सैकड़ों की तादात में पत्थर खोदकर बेचा जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस एक दो खंडे की ट्रेक्टर ट्रालियों को पकड़कर अपनी पीठ ठोंकने में व्यस्त है।
शनीचरा व रिठौरा क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर
मुरैना में रिठौरा व शनीचरा क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर है। सूत्रों की माने तो रिठौरा पुलिस की मिलीभगत शामिल है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि रिठौरा पुलिस खनन माफिया से मिलीभगत कर अवैध खनन करवा रही है। इसकी सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि कुछ समय पहले जब वन विभाग की टीम ने रिठौरा स्थत खनन माफिया के ठिकाने पर छापा मारा था तथा दो एलएमटी मशीनें जब्त कर ली थीं। लेकिन खनन माफिया ने वन विभाग की टीम को गोलियों की बौछार करके खदेड़ दिया था। इस दौरान माफिया के लोगों ने वन विभाग की टीम पर लगभग 70 से 80 राउण्ड फायर किए थे और उन्हें वहां से भागने पर मजबूर कर दिया था साथ ही वन अमले द्वारा कब्जे में ली गई एलएमटी मशीन को भी छुड़ा लिया गया था।
मौके पर नहीं पहुंची थी पुलिस
इस घटनाक्रम की खास बात यह है कि जिस समय खदान में अवैध खनन हो रहा था वहां से थाने की दूरी मात्र 4 से 6 किलोमीटर के बीच थी लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुंची थी। वन अमले के अधिकारियों ने फोन पर रिठौरा थाना पुलिस को मदद के लिए बुलाया था लेकिन पुलिस ने आने से इंकार कर दिया। बाद में जब भागकर वे रिठौरा थाने पहुंचे तो पुलिस बल वहां मौजूद नहीं था। जब उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ रिपोर्ट लिखने को कहा तो रिठौरा पुलिस ने रिपोर्ट भी नहीं लिखी थी। इस वाकये से रिठौरा व खनन माफिया के बीच मिलीभगत पूरी तरह से उजागर हो गई थी। बाद में यह भी सूत्रों से पता लगा था कि रिठौरा थाना पुलिस खनन करवाने के ऐवज में एक लाख रुपया प्रतिदिन की अवैध वसूली खनन माफिया से करती थी। यही वजह थी कि वहां न तो खनन पर रोक लग पा रही है और न ही वन अमले का सहयोग किया गया था।
खानापूर्ति कर रही मुरैना पुलिस
मुरैना पुलिस अवैध खनन मामले में खाना पूर्ति में लगी है तथा एक दो ट्रेक्टर माह दो माह में पकड़कर कर अपनी सतर्कता दिखा देती है जबकि थानों के सामने से दर्जनों का तादात में हर दिन ट्रेक्टर गुजर रहे हैं।