मरीजों के इलाज में इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज टॉप …!

आठ महीने में 74 हजार मरीजों की हुई OPD, रैंकिंग में पूरे UP में प्रयागराज नंबर वन बना …

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पिछले 8 महीने में सबसे ज्यादा मरीजों का इलाज कर पूरे UP में नंबर वन बन गया है। ओपीडी में जनवरी से अगस्त के बीच में 74 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज डॉक्टरों ने किया। दूसरे नंबर पर LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ है, जहां 51 हजार 7 सौ 76 मरीजों का इलाज ओपीडी में मिला है। शासन स्तर से हुए सर्वे के बाद आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा, “यह हमारी पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है। आगे आने वाले दिनों में और बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा।”

दूसरे स्थान पर मेरठ मेडिकल कॉलेज
ओपीडी के साथ-साथ सर्जरी के मामले में भी मोतीलाल नेहरू मेडिकल प्रदेश में पहले स्थान पर है। यहां 2 हजार 5 सौ 36 मरीजों की सर्जरी हुई है। सर्जरी के मामले में दूसरे स्थान पर LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ ही है, जहां 1286 सर्जरी की गई है। दरअसल, यह रिपोर्ट पिछले दिनों शासन से आई टीम के सर्वे के बाद जारी की गई है। इसमें मरीजों की ओपीडी, आईपीडी और सर्जरी सहित अन्य चीजों के बारे में जानकारी ली गई थी। सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉ. संतोष सिंह ने कहा, “हम सब मिलकर जो बेहतर करने का प्रयास किया है वह आज सबके सामने है।”

प्रदेश के 6 बड़े मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग

मेडिकल कॉलेज OPD IPD सर्जरी
MLN मेडिकल काॅलेज, प्रयागराज 74319 5508 2536
LLRM मेडिकल कॉलेज, मेरठ 51776 3827 1286
SN मेडिकल कॉलेज, आगरा 46815 4298 864
BRD मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर 46078 5430 835
GSVM मेडिकल कॉलेज, कानपुर 60114 5131 583
MLB मेडिकल काॅलेज, झांसी 36939 3118 401

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *