EOW ने लिखाया शाइन सिटी के सीएमडी पर मुकदमा…!

60 हजार करोड़ रुपए ठगने वाला है फरार …

यूपी में कई शहरों में जमीन के नाम पर अरबों की धोखाधड़ी करने वाला शाइन सिटी कंपनी का CMD राशिद नसीम अभी तक फरार है। NBW यानी नॉन बेलेबल वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में सरेंडर न करने पर EOW यानी आर्थिक अपराध संगठन ने गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज कराई है।

EOW के इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह की तहरीर पर गोमतीनगर थाने में प्रयागराज के करैली निवासी राशिद नसीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके मुताबिक, राशिद ने गोमतीनगर के आर-स्क्वायर में शाइन सिटी कम्पनी लिमिटेड का ऑफिस खोला था। कंपनी किश्तों में प्लाट देने का झांसा देकर अरबों रुपए लोगों से जमा करा भाग गई। इस मामले में डायरेक्टर आसिफ नसीम समेत कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी राशिद नसीम फरार है।

राशिद नसीम ने शाइन सिटी नाम से रियल एस्टेट कंपनी खोली थी। उसने लोगों से करीब 60 हजार करोड़ रुपए ठगे। राशिद और उसके भाई आसिफ नसीम के खिलाफ यूपी के अलावा दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुवाहाटी में भी केस दर्ज हैं। सिर्फ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में ही 238 केस दर्ज हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने भी दोनों भाइयों समेत कंपनी के 6 अफसरों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *