त्योहारों में मांग बढ़ने से माफिया सक्रिय, अमानक मावा-पनीर खपाने में जुटे …!

ग्वालियर से भेजा दो ट्रक मावा भोपाल में जब्त …

त्योहारों की शुरुआत के साथ ही मावा और पनीर की मांग बढ़ गई है। इसके चलते ग्वालियर के कारोबारियों ने अमानक मावा और पनीर की सप्लाई शुरू कर दी है। शनिवार को भोपाल में क्राइम ब्रांच ने दो ट्रकों में भरा करीब 70 क्विंटल मावा जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग मावा की जांच करने में जुटा है। अब तक कई डलियों का मावा अमानक पाया गया है।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक शनिवार को सूचना मिली कि ग्वालियर से दो ट्रकों में भरकर अमानक स्तर का मावा भोपाल में खपाने के लिए भेजा गया है। पुलिस ने दोनों ट्रक के आने का इंतजार किया। सुबह एक ट्रक को मॉडल ग्राउंड के पास से पकड़ा, जबकि दूसरा ट्रक हनुमानगंज थाना क्षेत्र के कबाड़खाने में मिला। पुलिस दोनों ट्रकों को जब्त कर क्राइम ब्रांच लेकर पहुंची। इसके खाद्य विभाग को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद खाद्य विभाग का अमला भी चलित लैब लेकर पहुंच गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने बताया कि मावा की जांच की जा रही है। जांच में कुछ डलियों में अमानक स्तर का मावा मिला है। उसे जब्त किया जा रहा है।

त्योहार में मांग बढ़ने से मावा की बढ़ी सप्लाई
खाद्य अधिकारियों का कहना कि दीवाली नजदीक है। ऐसे में मावा की डिमांड बढ़ी है। व्यापारी अभी से मावा का ऑर्डर करने लगे हैं। ऐसे में बड़े स्तर पर अमानक मावा बाजार में खपाया जा रहा है। लैब में मावा की जांच कर रहे ब्रजेन्द्र पटेल ने बताया कि जांच के बाद पता चलेगा कि मावा किस केमिकल से बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *