UP: बीयर पर 10 रुपए एक्स्ट्रा लेना सेल्समैन को पड़ा भारी, अब खा रहे जेल की हवा

इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने चौपला स्थित बियर की शॉप पर अधिक कीमत पर बीयर बेचने पर दो सेल्समैनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बेचने पर कानून बना है और उस पर कार्रवाई भी होती है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां बियर की शॉप पर बियर को रेट से 10 रुपए अधिक रेट पर बेची जा रही थी, जब इसकी सूचना आबकारी निरीक्षक को मिली तो टीम के साथ दुकान पर छापा मारा गया. तो वहां पर बीयर के 10 रुपए एक्स्ट्रा रेट पर बेची जा रही थी. उसके बाद दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, 110 वाली बीयर 120 में बेची जा रही थी. इस मामले को लेकर आबकारी निरीक्षक ने शहर कोतवाली में धारा 420 और64 का मुकदमा दर्ज कराया है.

दाम से ज्यादा कीमत पर बीयर बेचने पर रंगे हाथों पकड़ा

ऐसे में तुरंत ही आबकारी निरीक्षक ने सेल्समैन सुनील निवासी दोहरा प्रदीप कुमार सक्सेना निवासी मढ़ीनाथ को दाम से अधिक कीमत पर बीयर बेचने पर रंगे हाथ पकड़ लिया. जहां पर दोनों को गिरफ्तार करके शहर कोतवाली ले आए. वहीं,आबकारी निरीक्षक कुमार विशाल भारती ने दोनों के खिलाफ कोतवाली में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है. इस दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने आबकारी प्रभारी की शिकायत पर दोनों सेल्समैनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया है.

शहर की कई दुकानों पर होती है बढ़ी कीमत में बिक्री

बता दें कि, बरेली शहर की तमाम ऐसी दुकानें हैं. जहां पर ओवर राइटिंग में शराब और बीयर को सेल्समैन बिक्री करते हैं. लेकिन इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. शराब पीने के शौकीनों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि जैसे ही रात में शराब और बीयर की दुकान है. बंद हो जाती हैं उसके बाद में दुकान के सेल्समैन खिड़की खोलकर कीमत से अधिक दाम में शराब और बीयर की बिक्री करते हैं. लेकिन इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. लोगों का यह भी आरोप है कि आबकारी की मिलीभगत से अधिक रेट में शराब और बीयर बेची जाती है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दुकान खुलने के समय से पहले भी सुबह-सुबह दुकानों पर शराब और बीयर बिकना शुरू हो जाती है. रेट से अधिक दामों में बेची जाती है.

दोनों सेल्समैन के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज

वहीं, इस पूरे मामले में शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने चौपला स्थित बियर की शॉप पर अधिक कीमत पर बीयर बेचने पर दो सेल्समैनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जहां पर दोनों सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *