आबकारी नीति घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली में आरोपी के घर से 1 करोड़ बरामद

ईडी ने दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी की थी. उन्होंने बताया कि कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है.

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक करोड़ की नकदी जब्त की है. दिल्ली में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आरोपी के आवास से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है. इससे पहले ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में शुक्रवार को एक बार फिर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि ईडी ने दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी की थी. उन्होंने बताया कि कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है.

मनीष सिसोदिया पर लगे गंभीर आरोप

दरअसल ईडी की एफआईआर के अनुसार इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू ने मनीष सिसोदिया के सहयोगियों को दो बार में करोड़ों रुपए भुगतान किए गए थे. वहीं सीबीआई की एफआईआर में आरोप है कि मनीष सिसोदिया के एक सहयोगी अर्जुन पांडे ने इंटरटेनमेंट और इवेंट मैनेजमेंट कपंनी के पूर्व सीईओ विजय नायर की ओर से समीर महेंद्रू से करीब 2-4 करोड़ रुपये नकद पैसे लिए थे.

सबूत जुटाने की कोशिश

बताया जा रहा है कि एजेंसी को जांच के दौरान दिल्ली शराब घोटाले के लिंक आंध्र प्रदेश और पंजाब से भी जुड़ने के संकेत मिले हैं. इसके बाद ईडी लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी कर सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की.

एलजी ने की थी केस दर्ज करने की सिफारिश

इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने भी जांच शुरू की थी. आबकारी नीति घोटाले में जांच एजेंसियों ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *