अवैध जमीन बेचने वालों पर गैंगस्टर
शिकंजा लोगों को आशियाने का सपना दिखाकर लाखों की ठगी पुलिस ने पांच अरोपियों …
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता।
डूब क्षेत्र में प्लाटिंग करके बेचने वाले पांच भू माफिया के खिलाफ नालेज पार्क कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने झूठ बोलकर लोगों को प्लाट बेच दिए। इसके बदले लाखों रुपये ले लिए। पीड़ितों ने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में कहा गया है कि ग्रेनो के रहने वाले बालेश और दिल्ली के रहने वाले सनोज कुमार, सोनू डेढ़ा, दिनेश कुमार और मनोज यादव ने मिलकर एक गैंग बनाया। साजिश के तहत नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में जमीन पर कब्जा किया। कब्जा करने के बाद वहां प्लाटिंग शुरू कर दी। इन लोगों ने कामगारों को अपना निशाना बनाया। देहाड़ी श्रमिक और गरीब वर्ग के लोगों को झूठ बोलकर प्लाट बेच दिए। इससे आरोपियों ने लाखों रुपये ऐंठ लिए।
बाद में खरीदारों को पता चला कि जो प्लाट उन्होंने खरीदे हैं, वह अवैध हैं। पीड़ितों ने इसकी शिकायत नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस में की। पुलिस ने पूर्व में मामले में मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही मामले की जांच की जा रही थी। पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल के बाद अब गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अब आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
जमीन पर कब्जा करके प्लाट बेचने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर में गैंग बनाकर अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।