भिंड-इटावा-ग्वालियर मार्ग पर यात्रियों शिफ्ट कर रहे कर्मचारी, लोगों ने की कार्रवाई की मांग
बस स्टाफ से यात्री परेशान …
गोहद-ग्वालियर-भिंड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाली ज्यादातर बसों का स्टॉफ यात्रियों को भिंड इटावा कहकर ग्वालियर से बसों में बैठा लिया जाता है। इसके बाद गोहद चौराहे पर दूसरी बस वालों से पैसे लेकर उन्हें दूसरी बसों में शिफ्ट कर दिया जाता है। जिसकी वजह से बस चालकों और यात्रियों में कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन्न होती है।
क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाकर सुरक्षा से खिलवाड़
कई लोगों ने सफर करते हुए परेशानी के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें इटावा की कहकर बैठाया था। फिर उन्होंने कहा कि हमारी बस आगे लगी है। आप लोग उस में बैठ जाएं इस दौरान कई बार यात्रियों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ा।
कई यात्री तो यहां तक कहते हैं कि एक ही नंबर पर दो बसें चलती हैं। यही नहीं कई बार तो क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाकर यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जाता। इस मामले में लोगों ने अधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है।