हाई कोर्ट ने कहा- फैक्ट्रियों से सैंपल लेकर जांच करें, दूध व उससे बने उत्पादों में मिलावट पर कोेर्ट चिंतित

अवमानना का मामला ….

दूध व उससे बने उत्पादों में हो रही मिलावट पर मप्र हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने एक बार फिर से चिंता जताई है। गुरुवार को अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान डिवीजन बेंच ने अतिरिक्त महाधिवक्ता डाॅ. एमपीएस रघुवंशी को निर्देश दिया कि वे दूध व दूध से बने उत्पाद बनाने वाली कंपनियों की फैक्ट्रियों में जाकर सैंपल लें और उसकी जांच कराएं। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि अपमिश्रण के मामले में प्रदेश सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, दूध व दूध से बने उत्पादों में हो रही मिलावट को रोकने के संबंध में हाई कोर्ट ने आदेश दिया है। उसका पालन नहीं होने पर एडवोकेट उमेश बौहरे ने अवमानना याचिका दायर की है। पूर्व में हुई सुनवाई में कलेक्टर मुरैना केबी कार्तिकेयन ने बताया था कि वर्ष 2014 से 2020 तक लगभग 200 सैंपल लिए जाते थे, जबकि बीते ढाई वर्षों में सैंपलों की संख्या बढ़कर 900 पहुंच गई है।

हालांकि, याचिकाकर्ता उमेश बौहरे ने शासन की रिपोर्ट को दिखावटी बताया और आरोप लगाया कि पूर्व में जहां 10 हजार लीटर मिलावटी दूध बनता था, वहीं अब 20 हजार लीटर मिलावटी दूध बनाया जा रहा है। चिंता वाली बात ये है कि ग्वालियर-चंबल अंचल से ही दूध, मावा सहित अन्य उत्पाद देश भर में भेजे जाते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने जांच के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *