गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कांफ्रेंस …
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग (EC) ऐलान करेगा। बुधवार सुबह से ही अटकलें लगाईं जा रही थीं कि निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, लेकिन बुधवार देश शाम तक आयोग ने ऐसा कुछ भी नहीं किया।
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग (EC) ऐलान करेगा। बुधवार सुबह से ही अटकलें लगाईं जा रही थीं कि निर्वाचन आयोग आज चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, लेकिन बुधवार देश शाम तक आयोग ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। ऐसे में खबर है की आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग (EC) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और इसी दौरान गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा।
सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत
गुजरात सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। साल 2017 में गुजरात में विधानसभा का पिछला चुनाव हुआ था। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं और बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी होती हैं। यहां पिछली बार दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर 2017 को वोटिंग हुई थी। इसमें बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर कब्जा किया था, वहीं कंग्रेस के खाते में 77 सीटें और अन्य पार्टियों को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
मोरबी पुल हादसा सबसे बड़ा मुद्दा
राज्य में चुनाव के लिए सियासी अखाड़ा सजा हुआ है। सभी पार्टियां यहां की जनता को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती से अपना प्रचार कर रही है। हालांकि पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। इस वक्त प्रदेश में मोरबी पुल हादसा सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है।