QS एशिया यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी ..! देखें लिस्ट

QS एशिया यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी, जामिया समेत 19 इंस्टीट्यूट्स ने टॉप 200 में बनाई जगह; देखें लिस्ट
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में जमिया यूनिवर्सिटी समेत देश के 19 संस्थान शामिल है। बता दें कि क्यूएस रैंकिंग 2023 में एकेडमिक्स, इंटरनेशनल स्टूडेंट के परसेंटेज आदि के आधार पर तैयार किया जाता है।

इंटरनेशनल रैंकिंग एजेंसी ने QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी हो गई है। इस रैकिंग के मुताबिक, देश के 19 टॉप इंस्टीट्यूट्स को टॉप 200 की लिस्ट में जगह बनाई है। बता दें कि इस लिस्ट में सबसे आगे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) है, जिसने 40वां स्थान पाया है। इसके साथ ही 46वें पोजिशन पर IIT दिल्ली है। चीन की पीकिंग यूनिवर्सिटी ने इस लिस्ट में टॉप किया है। इस बार की लिस्ट की खासियत यह है कि हर साल से ज्यादा में QS Asia University Ranking List में इंडियन यूनिवर्सिटीज ने जगह बनाई है। बता दें कि QS Ranking 2023 में एकेडमिक्स, इंटरनेशनल स्टूडेंट के परसेंटेज आदि के आधार पर ये लिस्ट तैयार की जाती है।

लिस्ट में टॉप पर दुनिया के ये यूनिवर्सिटी 

चीन की पीकिंग यूनिवर्सिटी ने इस लिस्ट में टॉप किया है। टॉप 10 एशियन यूनिवर्सिटी में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को दूसरा स्थान मिला है। सिंगुआ यूनिवर्सिटी, बिजिंगको रैंक 3, यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग-कॉन्ग को रैंक 4, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर को रैंक 5, फुडन यूनिवर्सिटी, झेजियांग यूनिवर्सिटी, चीन रैंक 6, कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को रैंक 8, यूनिवर्सिटी मलाया (यूएम), कुआलालंपुर को रैंक 9 और शंघाई जिओ टोंग यूनिवर्सिटी को रैंक 10 मिला है।

लिस्ट में देश के इन संस्थानों के नाम

देश के कुल 19 संस्थानों ने लिस्ट में जगह बनाई है। जिनमें सबसे ऊपर IIT बॉम्बे (रैंक 40) है। इसके बाद IIT दिल्ली, जिसकी रैंक 46, IISc बैंगलोर (रैंक 52), IIT मद्रास (53), IIT खड़गपुर (61), IIT कानपुर (66), दिल्ली यूनिवर्सिटी (85), IIT रुड़की (114), जेएनयू (119), IIT गुवाहाटी (124), VIT वेल्लोर (173), कलकत्ता यूनिवर्सिटी (181), जादवपुर यूनिवर्सिटी (182), अन्ना यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और IIT इंदौर को 185, जामिया मिलिया इस्लामिया को 188, बिट्स पिलानी को भी 188 और एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा को 200वां स्थान दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *