रात में ताजमहल देखने के लिए ऑनलाइन टिकट होंगे बुक ..!

सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश; अभी 24 घंटे पहले ASI ऑफिस से जाकर लेना पड़ता है टिकट ..

ताजमहल का रात में दीदार करने के लिए पर्यटकों को अब टिकट बुक कराने के लिए एक दिन पहले परेशान होना नहीं पडे़गा। न ही उन्हें टिकट के लिए एएसआई के कार्यालय जाना पडे़गा। जल्द ही पर्यटक घर बैठकर ताज के रात्रि दीदार की आनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन की याचिका पर टिकट की आनलाइन व्यवस्था करने का आदेश दिया है।

अधिवक्ता केसी जैन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई को ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए आनलाइन टिकटिंग व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।

अभी एक दिन पहले होती है टिकट बुक
ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए अभी तक एएसआई के माल रोड स्थित मुख्यालय से एक दिन पहले टिकट खरीदनी पड़ती है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष केसी जैन ने बताया कि पर्यटकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए 2019 में सुप्रीम कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र फाउंडेशन की ओर से दिया गया था।

इसमें अनुरोध किया गया था कि ताजमहल के रात्रि दीदार के लिए ऑनलाइन टिकट का प्रावधान होना चाहिए, जिससे कि पर्यटक कहीं से भी टिकट बुक कर सकें। उनके इस प्रार्थना पत्र पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को सुनवाई करते हुए एएसआई को ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। साथ ही अब 24 घंटे पहले टिकट खरीदने की बाध्यता भी खत्म कर दी है।

हर माह की पूर्णिमा को होते है रात्रि दर्शन
वर्ष 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने हर माह की पूर्णिमा के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक रात 8.30 से 12.30 तक ताजमहल खोलने और रात दीदार के आदेश दिए थे। इसके बाद से ही रात्रि दर्शन के लिए एएसआई के कार्यालय से एक दिन पहले टिकट लेनी पड़ती थीं। पर्यटकों को एक दिन पहले टिकट के लिए लाइन में लगना पड़ता था। अब ऑनलाइन से लाइन में लगने की परेशानी खत्म हो जाएगी। पर्यटक उसी दिन अपनी टिकट बुक कर ताजमहल का रात्रि दीदार करने आ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *