ग्वालियर में 50 लाख की हेरोइन जब्त …!
इटावा से भिंड के रास्ते पहुंचे थे ग्वालियर, दो तस्कर पकड़ाए …
ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ग्वालियर में पहली बार इंटरनेशनल ड्रग्स हेरोइन पकड़ी गई है। यह ड्रग्स यूपी के मैनपुरी-इटावा से भिंड के रास्ते ग्वालियर में लाई जा रही थी। शहर के मुरार एमएच चौराहा पर पुलिस ने कार सहित दोनों तस्करों को दबोच लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो इनके पास से 370 ग्राम हेरोइन ड्रग्स मिली है।
यह इंटरनेशनल ड्रग्स है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत अभी 50 से 70 लाख रुपए है। हेरोइन के साथ पकड़े गए दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच की नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया के नेतृत्व में मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव व क्राइम ब्रांच की टीम ने उपनगर मुरार के MH चौराहा के पास से मुखबिर की सूचना पर एक कार MP07 CA-2713 से दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इनक पास से 370 ग्राम इंटरनेशनल ड्रग्स हेरोइन बरामद हुई है।
इसकी कीमत करीब 50 से 70 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस का दावा है कि नशे के तस्करों का कनेक्शन उत्तर प्रदेश के इटावा और मैनपुरी शहर से है फिलहाल इसकी तस्दीक की जा रही है। पकड़े गए तस्कराें की पहचान विष्णु यादव निवासी ग्वालियर, रामवीर सिंह गुर्जर निवासी भिंड के रूप में हुई है। दोनों के कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं। अब पुलिस इनको सोमवार को कोर्ट में पेश कर इनकी रिमांड मांगेगी और पता लगाएगी कि इस ड्रग्स को यहां लाने के इनके मंसूबे क्या हैं।
हेरोइन की मार्केट ग्वालियर में करना थी तैयार
– पकड़े गए ड्रग्स तस्करों से प्रारंभिक पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। तस्करों का टारगेट इस इंटरनेशनल ड्रग्स के लिए ग्वालियर शहर में जमीन तलाशना था। तस्करों को पता था कि ग्वालियर पिछले कुछ सालों में ड्रग्स माफिया के गढ़ बनते जा रहे हैं। ऐसे में यहां एमडीएमए ड्रग्स के बाद अब हेरोइन की डिमांड भी पैदा हो गई है।
पुलिस अफसरों का मानना है कि इनके मंसूबे बहुत खतरनाक थे। इसलिए इनसे पूछताछ की जाएगी। इनसे कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं पुलिस इनकी मदद से इंटरनेशनल ड्रग तस्करों तक पहुंच सकती है। पुलिस तस्करों से हर एंगल से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी से भिंड के रास्ते ग्वालियर में नशे की बड़ी डील होने वाली है। इस पर निगरानी रखी गई और मुरार के एमएच चौराहा के पास से एक कार में सवार दो ड्रग तस्करांे को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 370 ग्राम हेरोइन मिली है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है कि यह कहां से यह ड्रग लेकर आए थे।