बिहार के वैशाली में ट्रक ने 20 लोगों को कुचला; 10 की मौत, इनमें बच्चे भी शामिल
बिहार के वैशाली जिले में रविवार रात 9 बजे सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने करीब 20 लोगों को कुचल दिया, इसमें 10 की मौत हो गई और 10 की हालत गंभीर है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। ये लोग एक शादी समारोह से खाना खाकर पैदल वापस लौट रहे थे। घटना देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है